ICC का बाबर आजम के खिलाफ बड़ा एक्शन! मैच में ये हरकत करना पड़ा भारी, जानें क्या है पूरा मामला
पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज के खिलाफ आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में बाबर ने आउट होने के बाद गुस्से में स्टंप पर बल्ला मार दिया था, जिसकी सजा उनको अब मिली है.
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के खिलाफ आईसीसी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उनको सजा भी सुनाई है. श्रीलंका के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच में बाबर आजम को आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया.
तीसरे मैच में बाबर आजम ने आउट होने के बाद काफी गुस्सा दिखाया था, जिसका खामियाजा अब उनको भुगतना पड़ा है. तीसरे मैच में बाबर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे.
बाबर आजम को क्यों मिली सजा?
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम कमाल की फॉर्म में दिखें. दूसरे वनडे मैच में बाबर आजम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. जिसके बाद फैंस और टीम को बाबर से तीसरे मैच में भी शानदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो न सका.
तीसरे मैच में बाबर महज 34 रन बनाकर आउट हो गए थे. आउट होने के बाद बाबर ने गुस्से में स्टंप पर बल्ला मार दिया था. बाबर को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट आर्टिकल 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. क्रिकेट सामग्री को नुकसान पहुंचाने के लिए उन पर अब कार्रवाई हुई है.
मैच रेफरी अली नकवी ने बाबर आजम पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है. इसके अलावा बाबर को 1 डिमेरिट अंक भी दिया गया है. अगर दूसरी बार बाबर आजम ऐसी हरकत करते हैं तो उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया जा सकता है.
2 साल बाद बाबर के बल्ले से निकला शतक
पिछला कुछ समय क्रिकेट के लिहाज से बाबर आजम के लिए कुछ खास नहीं रहा है, वे तीनों फॉर्मेट में लगातार फेल हो रहे थे. जिसके चलते उनको टी20 टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया था. वहीं श्रीलंका के साथ खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में बाबर के बल्ले से लगभग 2 साल के बाद शतक निकला. इस मैच में उन्होंने 102 रनों की पारी खेली थी.





