10 मैचों में महज 110 रन... IPL के सबसे महंगे प्लेयर Rishabh Pant ने अपनी खराब फॉर्म पर क्या कहा?

IPL के सबसे महंगे प्लेयर और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला इस समय खामोश है. वे बड़ी पारी खेलने में लगातार नाकाम हो रहे हैं. ऐसे में उन पर सवाल भी उठ रहे हैं. पंत छह बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. उन्होंने एकमात्र बेहतरीन पारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली थी. पंत ने अपनी इस खराब फॉर्म पर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं...;

( Image Source:  ANI )

Rishabh Pant batting performance: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रहा है. उन्होंने अब तक 10 मैचों में केवल 110 रन बनाए हैं, जिसमें छह बार वे सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 63 रनों की एकमात्र अच्छी पारी खेली.

हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में, पंत मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए. वे पार्ट टाइम स्पिनर विल जैक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप करने पर कैच आउट हुए. मैच के बाद उन्होंने अपने खराब फॉर्म पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ऐसे सीजन में, जब चीजें आपके पक्ष में नहीं जा रही हों, तो आप खुद से सवाल करने लगते हैं- लेकिन यह सही तरीका नहीं है."

''किसी एक खिलाड़ी को निशाना बनाना सही नहीं है''

पंत ने आगे कहा, "जब टीम अच्छा कर रही हो, तो आपको उस पर ध्यान देना चाहिए. यह एक टीम गेम है. हर बार किसी एक खिलाड़ी को निशाना बनाना सही नहीं है."

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं पंत

पंत को आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में ₹27 करोड़ में खरीदा गया था. उनकी इस कीमत को लेकर दबाव की बातों को LSG के मेंटर जहीर खान ने खारिज करते हुए कहा, "वह एक नेता हैं, और उनके नेतृत्व में टीम ने शानदार काम किया है. बल्लेबाज के रूप में, मिडिल ऑर्डर उन पर निर्भर करता है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही प्रभावी प्रदर्शन करेंगे. यह सिर्फ एक क्लिक की बात है."

प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है लखनऊ

पंत की कप्तानी में LSG का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, लेकिन टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे और टीम को आगे बढ़ाएंगे. प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ इस समय 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. उसे 5 मैचों में जीत, जबकि 5 में ही हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के खिलाफ हुए मैच में धीमी ओवर रेट के कारण पंत पर 24 लाख रुपये, जबकि बाकी प्लेयर्स पर छह लाख रुपये मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है. 

Similar News