ऋषभ पंत की चोट ने उड़ाए टीम इंडिया के होश! मैदान से बाहर हुए पंत, क्या अब दिखेंगे ध्रुव जुरेल?

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जिससे टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ गई हैं. गेंद उनके बाएं हाथ पर लगी, जिसके बाद उन्हें अभ्यास रोकना पड़ा और फिजियो की मदद लेनी पड़ी. अभी तक बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है, लेकिन पंत की चोट के चलते उनके हेडिंग्ले टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बन गया है.;

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है. 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में अभ्यास किया. लेकिन इस सेशन के दौरान टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत के चोटिल होने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है.

बाएं हाथ में लगी चोट, दर्द से कराहते नजर आए पंत

प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करते समय पंत को एक तेज़ गेंद उनके बाएं हाथ पर आकर लगी. चोट इतनी तेज थी कि पंत दर्द में मैदान पर ही बैठ गए. मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद पंत ने सेशन में दोबारा हिस्सा नहीं लिया.

पहला टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं?

ऋषभ पंत की चोट की गंभीरता को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उनके पहले टेस्ट में खेलने पर संशय बना हुआ है. टीम के पास अब भी करीब 11 दिन का समय है, लेकिन उनकी रिकवरी इस बात पर निर्भर करेगी कि सूजन और दर्द कितना कम होता है.

ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका

अगर पंत फिट नहीं हो पाए तो युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है, जिन्होंने रणजी और इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. टीम मैनेजमेंट उन्हें बैकअप के तौर पर देख रहा है और हेडिंग्ले टेस्ट में वो डेब्यू कर सकते हैं.

टीम इंडिया की तैयारी पर असर

पंत की चोट न केवल टीम की प्लेइंग-11 को प्रभावित कर सकती है, बल्कि उनकी आक्रामक बैटिंग स्टाइल और विकेट के पीछे की चतुराई को रिप्लेस करना आसान नहीं होगा. अब सबकी निगाहें बीसीसीआई की ओर हैं कि वो पंत की फिटनेस को लेकर कब तक अपडेट देती है.

Similar News