PSL में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों में दहशत का माहौल, दुबई एयरलिफ्ट के बाद बोले- अब कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में सुरक्षा को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. विदेशी खिलाड़ियों को दुबई में एयरलिफ्ट किया गया, जिसके बाद न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने बांग्लादेश के रिषाद हुसैन से कहा कि वह अब कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, क्योंकि वह डरे हुए हैं. PSL में आतंकी खतरे के चलते खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति पर असर पड़ा है. इस घटना ने पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.;

( Image Source:  X )

Experience of foreign players in PSL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को निलंबित कर दिया गया. इसके बाद विदेशी खिलाड़ियों को दुबई में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिषाद हुसैन ने इस अनुभव को साझा करते हुए बताया कि विदेशी खिलाड़ी बेहद डरे हुए थे. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने दुबई पहुंचने के बाद कहा, "अब कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा."

इंग्लैंड के टॉम करन इस स्थिति से इतने प्रभावित हुए कि एयरपोर्ट पर रोने लगे. रिषाद ने बताया, "वह बच्चों की तरह रोने लगे, उन्हें संभालने के लिए दो-तीन लोगों की जरूरत पड़ी."

''हमारे निकलने के 20 मिनट बाद एयरपोर्ट पर हुआ मिसाइल हमला''

खिलाड़ियों को दुबई एयरलिफ्ट किया गया, जहां से वे अपने-अपने देशों के लिए रवाना हुए. रिषाद ने कहा, "हम संकट से उबरकर दुबई पहुंचे हैं और अब मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. बाद में पता चला कि हमारे निकलने के 20 मिनट बाद ही एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला हुआ. यह डरावना और दिल तोड़ने वाला था."

PSL 2025 में विदेशी खिलाड़ियों ने जो भयावह अनुभव किया, उसने पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बाद पाकिस्तान में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर पुनर्विचार की आवश्यकता है.

कब शुरू हुआ पीएसएल?

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का दसवां संस्करण 11 अप्रैल 2025 को रावलपिंडी में उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ. हालांकि, 9 मई 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

कितनी टीमों ने हिस्सा लिया?

  1.  इस्लामाबाद यूनाइटेड
  2. लाहौर कलंदर्स
  3. कराची किंग्स
  4. पेशावर ज़ल्मी
  5. क्वेटा ग्लैडिएटर्स
  6. मुल्तान सुल्तांस

Similar News