Vijay Hazare Trophy 2025: वैभव सूर्यवंशी ने 36 तो साकिबुल गनी ने 32 गेंदों पर शतक ठोक रचा इतिहास, बिहार टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में बिहार की टीम और खिलाड़ियों इतिहास रच दिया. इस मैच में अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की बिहार के बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की. कप्तान साकिबुल गनी ने महज 32 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया. वहीं बिहार ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया.;

( Image Source:  X/ @criciqdesk @Iam_MKharaud )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 24 Dec 2025 1:30 PM IST

Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का एक मुकाबला भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया. बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने लिस्ट ए क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक को पूरी तरह हिला दिया. गनी ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज लिस्ट ए शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस ऐतिहासिक मुकाबले में बिहार की बल्लेबाजी सिर्फ एक टीम का प्रदर्शन नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स की बरसात साबित हुई. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी और साकिबुल गनी के तूफानी शतक की बदौलत बिहार ने पुरुषों के लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाते हुए तमिलनाडु का वर्षों पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

रांची में रिकॉर्ड्स की बारिश

बुधवार, 24 दिसंबर को रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड पर बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद जो हुआ, उसने दर्शकों और क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. पारी की शुरुआत में ही युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों पर कहर बरपाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 36 गेंदों में शतक पूरा कर भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक खेली.

वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी

महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है. उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 190 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी ने न केवल मैच की दिशा तय कर दी, बल्कि यह साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिल चुका है.

साकिबुल गनी ने तोड़ा भारतीय रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी के बाद मैदान पर उतरे बिहार के कप्तान साकिबुल गनी, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ने की रफ्तार और भी तेज कर दी. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए गनी ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर अपनाए और गेंदबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया. गनी ने महज 32 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक जड़ दिया. उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह का 35 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड तोड़ा, साथ ही उसी दिन बने वैभव सूर्यवंशी के 36 गेंदों के शतक को भी पीछे छोड़ दिया.

बिहार ने बनाया लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह मुकाबला बिहार के लिए रिकॉर्ड्स की झड़ी लेकर आया. बिहार ने इस मैच में 574/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो पुरुषों के लिस्ट ए क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था, जिसने 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506/2 रन बनाए थे. बिहार ने उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वकालिक सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया.

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़े टीम स्कोर

574/6- बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश (2025)

506/2- तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश (2022)

498/4-इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड (2022)

496/6-सरे बनाम ग्लूस्टरशायर (2007)

481/6-इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (2018)

Similar News