साल 2025 जाते-जाते ये अंजान गेंदबाज रच गया इतिहास, T20I में दुनिया का कोई बॉलर नहीं कर पाया ये कारनामा
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदना ने 1 ओवर में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. कंबोडिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए गेडे प्रियंदना ने 1 ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में आजतक दुनिया का कोई भी गेंदबाज ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है.
Gede Priandana Five Wickets: इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. बाली के उदयना क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने एक ही ओवर में पांच विकेट झटककर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस सनसनीखेज प्रदर्शन ने न सिर्फ मैच का रुख पलट दिया, बल्कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कंबोडिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 167 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंबोडिया की टीम एक समय मुकाबले में बनी हुई थी, लेकिन 16वें ओवर में गेडे प्रियंदना की घातक गेंदबाजी ने पूरी कहानी बदल दी और इंडोनेशिया को 60 रनों से यादगार जीत दिला दी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए कंबोडिया की खराब शुरुआत
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंबोडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी के दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर ही मार्सेल हानेकोम और मोहम्मद नईम गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. शुरुआती झटकों के बाद कप्तान लुकमान बट (48 रन) और शाह अबरार हुसैन (37 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की अहम साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की.
15 ओवर तक मुकाबले में बनी रही कंबोडिया
छह नवोदित खिलाड़ियों से सजी कंबोडिया की टीम 15वें ओवर तक पूरी तरह मुकाबले से बाहर नहीं हुई थी. उस समय स्कोरबोर्ड पर 106/5 रन दर्ज थे और आखिरी 30 गेंदों में टीम को 62 रनों की जरूरत थी. यहीं से कप्तान ने 28 वर्षीय गेडे प्रियंदना को गेंद सौंपी और पूरा मैच ही पलट गया.
16वां ओवर बना ऐतिहासिक
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रियंदना ने आते ही मैच पर पकड़ बना ली. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने शाह अबरार हुसैन को आउट कर दिया. इसके बाद अगली दो गेंदों पर निर्मलजीत सिंह और चंथोउन रथनक को पवेलियन भेजते हुए हैट्रिक पूरी की. हालांकि चौथी गेंद पर मोंगदारा सोक बच गए, लेकिन पांचवीं गेंद पर वह भी आउट हो गए.
ओवर की आखिरी गेंद पर प्रियंदना ने पेल वेन्नक को चलता कर दिया और एक ओवर में पांच विकेट लेने का ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया. उनकी इस घातक गेंदबाज़ी के दम पर इंडोनेशिया ने कंबोडिया को 60 रनों से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
टी20 इंटरनेशनल में पहली बार बना यह रिकॉर्ड
हालांकि क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार नहीं है जब किसी गेंदबाज ने एक ओवर में पांच विकेट लिए हों, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उपलब्धि पहली बार दर्ज की गई है. प्रियंदना से पहले चार गेंदबाज. घरेलू क्रिकेट में यह कारनामा कर चुके हैं. इनमें सबसे पहला नाम न्यूजीलैंड के नील वैगनर का है, जिन्होंने प्लंकेट शील्ड मुकाबले में पांच बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट किया था.





