Year Ender 2025: विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, इन 5 सुपरस्टार खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर हर किसी को किया हैरान

साल 2025 में क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े खिलाड़ियों के रिटायरमेंट ने फैंस को हैरान किया. जिन 2 दिग्गजों के रिटायरमेंट ने फैंस को सबसे ज्यादा हैरान किया वे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली. टीम इंडिया के इन दोनों दिग्गजों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Year Ender 2025: साल 2025 क्रिकेट इतिहास में एक ऐसे साल के रूप में दर्ज हो गया, जब खेल जगत ने अपने कई चमकते सितारों को अलविदा कहा. यह साल न सिर्फ रिकॉर्ड और उपलब्धियों का रहा, बल्कि बड़े-बड़े नामों के संन्यास के कारण भावनात्मक विदाई का भी गवाह बना.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को छोड़ने का फैसला किया, जबकि कुछ दिग्गजों ने किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. खास तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया.

साल 2025 में संन्यास लेने वाले 5 सुपरस्टार खिलाड़ी

1. विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके विराट ने अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. कोहली को आखिरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए देखा गया था. इस सीरीज में कोहली के बल्ले से 1 शतक भी निकला था. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले थे, जिसकी 210 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले थे.

2. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस साल आईपीएल 2025 के ही बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. टेस्ट में रोहित लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. रोहित शर्मा की कप्तान में टीम इंडिया ने 24 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें टीम ने 12 में जीत और 9 में हार का सामना किया था. इसके अलावा 3 मैच ड्रॉ रहे थे. रोहित ने अपने करियर में 67 टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए थे. जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल रहे.

3. स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने साल 2025 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. स्मिथ ने अपने करियर में 170 वनडे मैच खेले थे. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ ने 5800 रन बनाए थे. जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे.

4. ग्लेन मैक्सवेल

स्मिथ की तरह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी इस साल वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. हालांकि मैक्सेवल ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी भी टी20 इंटरनेशनल खेलते हैं. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 149 वनडे मैच खेले थे, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल ने 3990 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 23 अर्धशतक निकले थे.

5. चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वैसे तो पुजारा टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट मैच ही खेलते हुए दिखाई देते थे, लेकिन लंबे समय से उनको टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. अपने करियर में चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले थे. जिसमें बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने 7195 रन बनाए थे. इस दौरान पुजारा के बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले थे.

Similar News