Vaibhav Suryavanshi ने महज 36 गेंदों पर शतक जड़ रच दिया इतिहास, 8 छक्के और 10 चौके लगाकर मचाई तबाही
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे मैच में 14 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने महज 36 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. वैभव ने 10 चौके और 8 छक्के लगाकर शतक पूरा किया.;
Vijay Hazare Trophy Plate 2025-26: वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. 14 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड पर खेले जा रहे बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश मैच में केवल 36 गेंदों में लिस्ट ए शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस शानदार प्रदर्शन ने भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में दूसरा सबसे तेज शतक दर्ज करवा दिया. वैभव ने 8 छक्के और 10 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सूर्यवंशी की यह पारी विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में मिली असफलता के कुछ ही दिनों बाद वापसी करते हुए खेल की गति की सारी सीमाओं को चुनौती दी. उनकी आक्रामकता और स्ट्राइक रफ्तार ने विपक्षी गेंदबाजों को हैरान कर दिया.
36 गेंदों में जड़ा शतक
वैभव सूर्यवंशी का 36 गेंदों में शतक अब भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतकों की सूची में दूसरा स्थान रखता है. फिलहाल सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 35 गेंदों का है, जो पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम दर्ज है. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू लिस्ट ए रिकॉर्ड की बात करें तो शीर्ष पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क (29 गेंद) और एबी डी विलियर्स (31 गेंद) हैं.
दोहरे शतक के करीब वैभव
बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने केवल शतक ही नहीं बल्कि पारी में 14 चौके और 13 छक्के जड़कर 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया. बिहार की टीम पारी के 18वें ओवर में ही 200 रन का आंकड़ा पार कर चुकी थी और अब टीम रिकॉर्ड तोड़ स्कोर की ओर बढ़ रही है. वैभव की पारी इस समय दोहरे शतक की ओर भी तेजी से बढ़ रहे हैं.