Vijay Hazare Trophy में जमकर चमके RO-KO! रोहित शर्मा की तूफानी सेंचुरी, 94 गेंदों में ठोके 155 रन; विराट कोहली ने भी रचा इतिहास

विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. रोहित ने मुंबई के लिए 155 रन बनाकर आसान रन चेज़ की नींव रखी. वहीं विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. कोहली की अगुआई में दिल्ली की टीम 299 रन के लक्ष्य का आत्मविश्वास के साथ पीछा कर रही है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Dec 2025 4:19 PM IST

Vijay Hazare Trophy Elite 2025-26, Rohit Sharma Century, Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में बुधवार का दिन भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों, रोहित शर्मा और विराट कोहली, के नाम रहा. एक ओर मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने विस्फोटक शतक जड़कर रन चेज़ को आसान बना दिया, तो दूसरी ओर दिल्ली के लिए विराट कोहली ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए टीम को जीत की राह पर बनाए रखा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

रोहित शर्मा का तूफानी शतक 

सिक्किम के खिलाफ जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में 237 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 94 गेंदों में 155 रन बनाए. उनकी पारी में 9 छक्के और 18 चौके शामिल रहे. रोहित ने युवा बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी (38) के साथ पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की, जिसने मुंबई की जीत की नींव रख दी. रोहित की पारी में अनुभव और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई 8 विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही.

विराट कोहली का ऐतिहासिक दिन, 16,000 लिस्ट-ए रन पूरे

नई दिल्ली में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने अपने करियर का एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया. आंध्र प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.

कोहली ने यह उपलब्धि अपने 343वें लिस्ट-ए मैच में हासिल की. उनके नाम अब इस फॉर्मेट में 57 से ज्यादा की औसत, 57 शतक और 84 अर्धशतक दर्ज हैं, जो उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाता है.

दिल्ली का रन चेज़ पूरी तरह नियंत्रण में

299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 101 गेंदों में 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से 131 रन बनाए.   नीतीश राणा (77) रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले कोहली ने प्रियांश आर्य (74 रन, 44 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे दिल्ली की टीम पूरी तरह ड्राइविंग सीट पर आ गई.

आंध्र प्रदेश की पारी और दिल्ली की गेंदबाज़ी

टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. आंध्र प्रदेश की ओर से रिकी भुई ने शानदार शतक जड़ते हुए 105 गेंदों में 122 रन बनाए और टीम को 298/8 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली के लिए तेज़ गेंदबाज़ सिमरजीत सिंह सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 5/54 के शानदार आंकड़े दर्ज किए.

15 साल बाद विजय हजारे में कोहली की वापसी

लगभग 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी ने इस मुकाबले को खास बना दिया. यह वापसी बीसीसीआई की उस नई नीति का हिस्सा है, जिसके तहत सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से जोड़े रखने पर ज़ोर दिया जा रहा है. यह टूर्नामेंट 11 जनवरी से शुरू हो रही भारत–न्यूज़ीलैंड घरेलू वनडे सीरीज़ से पहले कोहली के लिए अहम मैच प्रैक्टिस भी साबित हो रहा है.

हालिया फॉर्म में विराट कोहली

टूर्नामेंट से पहले कोहली का फॉर्म शानदार रहा है. उन्होंने अपनी पिछली चार वनडे पारियों में लगातार 50+ स्कोर बनाए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक और सीरीज़ निर्णायक मुकाबले में नाबाद 65 रन शामिल हैं. पिछले एक साल में कोहली ने 13 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 651 रन, 65.10 की औसत और 96+ स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

Similar News