भारत से हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने टॉप ऑफिसर को हटाया, UAE के साथ भी नहीं खेलेगा! क्या करेगा एशिया कप का बायकॉट?
पाकिस्तान में हैंडशेक विवाद के बाद बवाल बढ़ गया है. पीसीबी ने अपने अधिकारी को हटाते हुए अब यूएई के खिलाफ एशिया कप मैच खेलने से इनकार कर दिया है. यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का बहिष्कार किया हो, इससे पहले भी वह एशिया कप में ऐसी हरकत कर चुका है. क्रिकेट विशेषज्ञ इसे पाकिस्तान की बौखलाहट और खेल कूटनीति की नाकामी बता रहे हैं.;
India Pakistan handshake controversy: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले गए मैच में हैंडशेक विवाद से शुरू हुआ बवाल अब बड़ा रूप ले चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने एक शीर्ष अधिकारी को हटाने का ऐलान किया है. यह कदम उस विवाद के बाद आया है, जिसमें भारतीय कप्तान और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच हैंडशेक न करने पर सोशल मीडिया पर तूफ़ान खड़ा हो गया था.
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान अब यूएई के खिलाफ अपना ग्रुप मैच खेलने से इनकार कर रहा है. PCB का आरोप है कि अम्पायरिंग और मैच शेड्यूलिंग में पाकिस्तान के साथ पक्षपात हुआ है. इसी वजह से अब बोर्ड टूर्नामेंट से मध्य-बहिष्कार (mid-tournament boycott) की धमकी तक दे रहा है.
एशिया कप का पहले भी बहिष्कार कर चुका है पाकिस्तान
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने इस तरह का रवैया दिखाया है. इससे पहले भी PCB ने 1990 में भारत के साथ राजनीतिक तनाव के कारण टूर्नामेंट का बायकॉट किया था. वहीं, एशिया कप 2023 के आयोजन पर भी उसने बहिष्कार की धमकी दी थी. टूर्नामेंट को श्रीलंका और पाकिस्तान में हाइब्रिड मॉडल से कराना पड़ा था. बार-बार इस तरह के रवैये से पाकिस्तान पर खेल से राजनीति मिलाने के आरोप लगते रहे हैं.
PCB की किरकिरी और आलोचना
विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान का यह कदम उसकी खेल कूटनीति (sports diplomacy) में असफलता को दिखाता है. एक ओर भारत और यूएई जैसे देश क्रिकेट को जोड़ने का जरिया बना रहे हैं, वहीं पाकिस्तान हर बार विवाद खड़ा कर रहा है. PCB के भीतर भी मतभेद उभर आए हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों ने बोर्ड के इस फैसले को 'बचपना' करार दिया है.
आगे क्या?
अब सबकी नज़र एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और ICC पर है कि वे पाकिस्तान के इस कदम पर क्या रुख अपनाते हैं. यदि पाकिस्तान मैदान छोड़ता है, तो उसे भारी जुर्माना और निलंबन का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, भारत-यूएई मैचों पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा.
पाकिस्तान ने ICC से की शिकायत
पाकिस्तान ने हैंडशेक विवाद की शिकायत ICC से की है. उसका कहना है कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप के पैनल से नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान एशिया कप के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं लेगा.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाथ नहीं मिला. पीसीबी का कहना है कि पाइक्रॉफ्ट ने आगा को हाथ मिलाने से मना किया था, जो खेल भावना के विपरीत है. इसलिए हमने विरोध दर्ज कराया है. भारत की 7 विकेट से जीत के बाद स्थिति और बिगड़ गई. कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. वे सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए.
पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने कहा कि इससे हमें काफी निराशा हुई. हम हाथ मिलाने को तैयार थे. हम हाथ मिलाने के लिए भारतीय खिलाड़ियों के पास गए, लेकिन वे तब तक चेजिंग रूम में जा चुके थे. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भारत की जीत को पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों और सशस्त्र बलों को समर्पित किया.