इंदौर का पानी ठीक नहीं तो प्लान B! कप्तान शुभमन गिल ने होटल में लगवाया ₹3 लाख का वाटर प्यूरीफायर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक वनडे से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर में गंभीर जल संकट और दूषित पानी से फैली बीमारी के बीच शुभमन गिल ने अपने होटल रूम में करीब ₹3 लाख का वाटर प्यूरीफायर लगवाया. इंदौर में दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच दूषित पानी की वजह से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,400 से ज्यादा लोग बीमार पड़े हैं.;
इंदौर में भारत–न्यूजीलैंड वनडे से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल ने शहर पहुंचते ही अपने होटल रूम में करीब 3 लाख रुपये का वाटर प्यूरीफायर लगवाया है. यह कदम ऐसे वक्त में सामने आया है, जब इंदौर गंभीर जल-संकट और स्वास्थ्य आपातकाल से जूझ रहा है. गिल का यह फैसला क्रिकेट से ज्यादा सेहत और सावधानी के एंगल से देखा जा रहा है.
आमतौर पर भारतीय टीम जहां भी दौरा करती है, वहां फाइव स्टार होटलों में ठहरती है और पैकेटबंद पानी जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके बावजूद शुभमन गिल ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम चुना. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे. यह फैसला बताता है कि मौजूदा हालात में सिर्फ सुविधाओं पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं समझा गया.
इंदौर में दूषित पानी से फैला स्वास्थ्य संकट
दिसंबर 2025 के अंत और जनवरी 2026 की शुरुआत में इंदौर के भागीरथपुरा इलाके से एक भयावह तस्वीर सामने आई. नर्मदा जल आपूर्ति की पाइपलाइन में रिसाव के कारण सीवेज का पानी पीने के पानी में मिल गया. इसके चलते गंभीर संक्रमण फैला और अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस संकट ने पूरे शहर को हिला दिया है.
बीमारी फैलने से अस्पतालों पर बढ़ा दबाव
शुरुआत में लोग बदबूदार और रंग बदले हुए पानी की शिकायत कर रहे थे, लेकिन हालात तब बिगड़े जब अचानक दस्त, उल्टी और डिहाइड्रेशन के मामले तेजी से बढ़ने लगे. हजारों लोग बीमार पड़े और सैकड़ों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल उठे. बाद की जांच में सामने आया कि प्रभावितों की संख्या 1,400 से ज्यादा थी.
मैच का रोमांच और हालात की चुनौती
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और इंदौर का मुकाबला निर्णायक साबित होने वाला है. पहला मैच भारत ने जीता था, जबकि राजकोट में डैरिल मिशेल के शतक ने न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिलाई. इंदौर का यह मैच अगले कई महीनों में भारत का आखिरी वनडे भी होगा. ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस और फोकस बेहद अहम है.
सेहत पहले, फिर क्रिकेट: कप्तान का संदेश
शुभमन गिल का वाटर प्यूरीफायर साथ लाने का फैसला सिर्फ व्यक्तिगत सावधानी नहीं, बल्कि एक बड़ा संकेत भी है. यह दिखाता है कि मौजूदा दौर में खिलाड़ी मैदान के बाहर की चुनौतियों को भी उतनी ही गंभीरता से ले रहे हैं. इंदौर के हालात ने यह साफ कर दिया है कि मैच से पहले सेहत की सुरक्षा भी रणनीति का हिस्सा बन चुकी है. अब देखना होगा कि मैदान पर यह सतर्कता टीम इंडिया को जीत में बदलने में कितनी मदद करती है.