Virat Kohli नहीं छोड़ रहे RCB! Kaif का बड़ा खुलासा, बोले- उन्होंने खुद कहा था कि पहला और आखिरी मैच बेंगलुरु के लिए ही खेलूंगा
विराट कोहली के आरसीबी से जुड़े भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है. कैफ ने स्पष्ट किया कि कोहली पूरी तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बने रहेंगे और उन्होंने टीम छोड़ने का कोई इरादा नहीं जताया है. दरअसल, कोहली ने आरसीबी का नया commercial deal साइन नहीं किया है क्योंकि फ्रेंचाइज़ी में मालिकाना बदलाव की संभावना है. कैफ ने कहा कि कोहली ने वादा किया है कि वह अपना पहला और आखिरी मैच आरसीबी के लिए ही खेलेंगे और इस वादे से पीछे नहीं हटेंगे.;
Mohammad Kaif on Virat Kohli leaving IPL rumors: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर खबरें फैल रही थीं कि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ अपना नया कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट (Commercial Contract) साइन करने से मना कर दिया है, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद कोहली अब फ्रेंचाइज़ी छोड़ सकते हैं, लेकिन इन अफवाहों पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विराम लगा दिया है. कैफ ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि विराट कोहली पूरी तरह से RCB के प्रति वफादार हैं और वह टीम के साथ बने रहेंगे.
कैफ ने साफ कहा, “क्या विराट कोहली IPL से रिटायर हो रहे हैं? नहीं दोस्तों, उन्होंने खुद कहा है कि उनका पहला और आखिरी मैच बेंगलुरु (RCB) के लिए ही होगा. बस उन्होंने अभी तक कमर्शियल डील साइन नहीं की है, पर इसका खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल, दो तरह के कॉन्ट्रैक्ट होते हैं- एक खिलाड़ी के रूप में और दूसरा कमर्शियल. विराट ने सिर्फ कमर्शियल वाला नहीं किया है.”
“संभावना है कि RCB का नया मालिक आए”
कैफ ने आगे बताया कि कोहली के कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट साइन न करने के पीछे वजह संभावित मालिकाना बदलाव (ownership change) है. उन्होंने कहा, “संभावना है कि RCB का नया मालिक आए, ऐसे में नई डील्स और शर्तें तय होंगी. विराट इसी वजह से इंतजार कर रहे हैं. ये सब अंदरूनी बातें हैं, जो फिलहाल सार्वजनिक नहीं हैं.”
IPL 2008 से RCB के साथ जुड़े हुए हैं कोहली
विराट कोहली IPL 2008 से RCB के साथ जुड़े हुए हैं और इस साल यानी IPL 2025 में RCB को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने टूर्नामेंट में 650 से ज्यादा रन बनाए और टीम को ट्रॉफी तक पहुंचाया.
विराट कहीं नहीं जा रहे, वह सिर्फ RCB के लिए ही खेलेंगे: कैफ
कैफ ने कोहली की हालिया उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “कोहली ने पिछले दो सालों में अपने करियर का सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेला है. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता, वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने और अब IPL 2025 में RCB को ट्रॉफी दिलाई. ये उनका ‘पीक टाइम’ है. अब तो बस और देखने के लिए तैयार रहिए. विराट कहीं नहीं जा रहे, वह सिर्फ RCB के लिए ही खेलेंगे.”
इस बयान के बाद विराट कोहली के फैंस के लिए यह राहत की खबर है कि उनका पसंदीदा स्टार RCB नहीं छोड़ रहे और आने वाले सीज़न में भी मैदान पर ‘किंग कोहली’ का जलवा देखने को मिलेगा.