Instagram पर Followers बढ़ने की गारंटी बनी RCB, 150k फॉलोअर्स लेकर आई थीं Lauren Bell अब हुए मिलियन से ज्यादा

लॉरेन बेल पहली बार आरसीबी के लिए WPL खेल रही है. इंग्लैंड की इस खूबसूरत गेंदबाज का डेब्यू भी यादगार रहा था. लेकिन अब RCB के लिए WPL 2026 खेलना भी लॉरेन के लिए यादगार होने वाला है. आरसीबी की तगड़ी फैन फॉलोइंग का फायदा अब लॉरेन बेल को मिल रहा है. क्योंकि जब इस खिलाड़ी को ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदा था तो उनके इंस्टाग्राम पर 150K ही फॉलोअर्स थे, लेकिन महज 2 मैच खेलने के बाद ही अब उनके फॉलोअर्स मिलियन से ज्यादा हो गए हैं.;

( Image Source:  X/ @ESPNcricinfo, @mufaddal_vohra )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

WPL 2026, RCB: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत हो चुकी है. 9 जनवरी को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जा चुका है, अभी तक सीजन-4 में कुल 6 मैच खेले गए हैं और जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटौरी वो हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तेज गेंदबाजी लॉरेन बेल. लॉरेन बेल पहली बार आरसीबी के लिए WPL खेल रही है. इंग्लैंड की इस खूबसूरत गेंदबाज का डेब्यू भी यादगार रहा था. लेकिन अब RCB के लिए WPL 2026 खेलना भी लॉरेन के लिए यादगार होने वाला है.

आरसीबी की तगड़ी फैन फॉलोइंग का फायदा अब लॉरेन बेल को मिल रहा है. क्योंकि जब इस खिलाड़ी को ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदा था तो उनके इंस्टाग्राम पर 150K ही फॉलोअर्स थे, लेकिन महज 2 मैच खेलने के बाद ही अब उनके फॉलोअर्स मिलियन से ज्यादा हो गए हैं.

RCB की फैन फॉलोइंग का मिला तगड़ा फायदा

इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल को WPL 2026 के लिए जब आरसीबी ने ऑक्शन में खरीदा था, तब उनके इंस्टाग्राम पर 150K फॉलोअर्स थे. आरसीबी में शामिल होने के कुछ दिन बाद लॉरेन बेल के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 900k हो गए थे. लेकिन अब इंस्टाग्राम पर लॉरेन बेल ने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट को भी पीछे छोड़ दिया है.

आरसीबी के लिए महज 2 WPL 2026 मुकाबले खेलेन के बाद लॉरेन बेल के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं और लगातार ये संख्या बढ़ती जा रही है. इसके सोशल मीडिया पर भी लॉरेन बेल को खूब सर्च किया जा रहा है. अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कमाल की गेंदबाजी से अब लॉरेन WPL 2026 में सुर्खियां बटौर रही हैं.

WPL 2026 में लॉरेन बेल का प्रदर्शन

अभी तक महिला प्रीमियर लीग 2026 में लॉरेन बेल का प्रदर्शन कमाल का रहा है. पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. इस मैच में आरसीबी ने जीत हासिल की थी. इसके बाद दूसरे मैच में लॉरेन ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. इस मैच में भी आरसीबी ने जीत हासिल की थी. फिलहाल 2 मैच जीतकर आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है.

Similar News