कुलदीप यादव ने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, IPL में यह कारनामा करने वाले बने छठे गेंदबाज

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने आईपीएल में हरभजन सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली और मुंबई के बीच यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. प्लेऑफ की रेस को देखते हुए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. अगर मुंबई आज का मैच जीतती है तो वह सीधे प्लऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 May 2025 9:10 PM IST

Kuldeep Yadav 100 Wickets: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 63वां मैच आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया. उन्होंने रयान रिकेल्टन को आउट कर हरभजन सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

कुलदीप यादव ने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रयान रिकेल्टन को माधव तिवारी के हाथों कैच आउट कराया, जो उनका आईपीएल में 100वां विकेट है. उन्होंने यह कारनामा अपने 97 मैच में किया, जबकि हरभजन सिंह ने 100 विकेट लेने के लिए 100 मैच खेले थे.

चहल-चक्रवर्ती से पीछे हैं कुलदीप यादव

कुलदीप से कम मैचों में 100 विकेट लेने वालों में सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल, अमित मिश्रा, राशिद खान और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं. मिश्रा, खान और चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से सबसे कम मैचों (83) में यह उपलब्धि हासिल की.

सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 83 - अमित मिश्रा/ राशिद खान/ वरुण चक्रवर्ती
  • 84 - युजवेंद्र चहल
  • 86 - सुनील नरेन
  • 97 - कुलदीप यादव
  • 100 - हरभजन सिंह

मुंबई और दिल्ली के लिए यह मुकाबला बेहद अहम

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. मुंबई इस समय 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है, जबकि दिल्ली 13 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. अगर आज का मुकाबला मुंबई जीतती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. 

Similar News