Border 2 पर KL Rahul की रील बनी रॉकेट, अब तक मिले 44 मिलियन व्यूज; फैंस ने अहान शेट्टी से की वीडियो पर कमेंट करने की मांग
केएल राहुल की एक मज़ेदार रील वायरल हो रही है. रील के कैप्शन में लिखा गया है, “अगर अहान शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट किया तो मैं बॉर्डर 2 दो बार देखने जाऊंगा.;
KL Rahul Border 2 promotion reel Ahan Shetty viral video: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की आने वाले फिल्म बॉर्डर 2 का लोगों के बीच जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने धुरंधर को भी पीछे छोड़ दिया. इस बीच, केएल राहुल का एक रील जमकर वायरल हो रहा है. इस रील का कैप्शन है- अगर अहान शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट किया तो मैं बॉर्डर 2 दो बार देखूंगा. आवाज पहुंचनी चाहिए.
केएल राहुल की इस रील पर अब तक 44 मिलियन यानी 4 करोड़ 40 लाख से ज्यादा व्यूज आए हैं. वहीं, 2 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 52 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं.
यूजर्स बोले- अहान शेट्टी कमेंट कर दो
केएल राहुल की रील पर कमेंट करते हुए सिंगर विशाल मिश्रा ने लिखा- Best. वहीं, एक यूजर ने कहा- अहान शेट्टी कमेंट कर दो. दूसरे ने लिखा- Promotion level on it’s peak. तीसरे ने कहा- हेलो अहान भाई, आवाज आ रही है. चौथे ने लिखा- साले से मस्ती. पांचवें ने कहा- साले साहब ने अब तक कमेंट नहीं किया.
23 जनवरी को रिलीज होगी बॉर्डर 2
बता दें कि Border 2 में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है. इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने इसे प्रोड्यूस किया है.