क्लब ने निकाला था बाहर, अब बल्ले से दिया करारा जवाब.. महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स की कहानी
डीवाई पाटिल स्टेडियम में जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रन की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए भारत को ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंचा दिया. यह जीत अपराजित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई. मैदान पर इस दमदार प्रदर्शन के बीच जेमिमा का खार जिमखाना विवाद फिर सुर्खियों में है, जहां अक्टूबर 2024 में क्लब ने उनके पिता द्वारा कथित धार्मिक गतिविधियों के चलते उनकी ऑनरेरी मेंबरशिप रद्द कर दी थी. एक साल बाद जेमिमा ने बैट से इसका जवाब दिया है.;
Jemimah Rodrigues: टीम इंडिया की स्टार बैटर जेमिमा रॉड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने करियर की सबसे यादगार और मैच जिताने वाली पारी खेली. नाबाद 127 रन बनाकर उन्होंने भारत को ICC Women’s Cricket World Cup 2025 के फाइनल में पहुंचा दिया. इस जीत के साथ भारत ने अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने का टिकट हासिल कर लिया.
भारत ने इस मैच में 339 रन का विशाल लक्ष्य हासिल किया, जिसमें जेमिमा की पारी निर्णायक रही. 116 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. यह प्रदर्शन खास इसलिए भी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजित थी.
जेमिमा के नाम रहा विवाद भी- एक साल पहले क्लब ने रद्द की थी मेंबरशिप
इस क्रिकेटिंग उपलब्धि से ठीक एक साल पहले जेमिमा एक विवाद में भी फंस गई थीं. अक्टूबर 2024 में मुंबई के ऐतिहासिक खार जिमखाना ने उनकी मानद सदस्यता (honorary membership) रद्द कर दी थी. यह कार्रवाई उनके पिता इवान रॉड्रिग्स द्वारा क्लब परिसर में कथित तौर पर धार्मिक गतिविधियां आयोजित करने के आरोपों के बाद हुई थी.
इवान रॉड्रिग्स ने 18 महीनों में लगभग 35 सभाएं आयोजित की
खार जिमखाना की वार्षिक आम बैठक (AGM) में खुलासा हुआ कि इवान रॉड्रिग्स ने 18 महीनों में लगभग 35 सभाएं आयोजित की थीं, जो कथित तौर पर ब्रोदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज़ के तहत प्रार्थना और आध्यात्मिक कार्यक्रम थे. क्लब के नियमों के अनुसार परिसर में धार्मिक या राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं है.
क्लब सदस्य शिव मल्होत्रा ने कहा था, "यह हैरान करने वाला था. ऐसी गतिविधियां देश के अन्य हिस्सों में चर्चा का विषय होती रही हैं, लेकिन हमारे क्लब में होना चिंताजनक था." पूर्व अध्यक्ष नितिन गाडेकर सहित कई सदस्यों ने कथित कार्यक्रम में जाकर इसकी पुष्टि भी की थी कि वहां हल्के प्रकाश, संगीत और प्रवचनों के साथ धार्मिक गतिविधियों जैसा माहौल था.
क्लब ने मतदान के जरिए रद्द की थी जेमिमा की सदस्यता
क्लब ने मतदान के जरिए जेमिमा की सदस्यता रद्द की थी. क्लब अध्यक्ष विवेक देवनानी ने बताया था, "मेम्बर्स ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया. जेमिमा को 2023 में तीन साल के लिए मानद सदस्यता दी गई थी, लेकिन परिस्थितियों के कारण इसे रद्द कर दिया गया."
गौरतलब है कि पूरी घटना जेमिमा की बजाय उनके परिवार से जुड़े आरोपों पर आधारित थी.
एक साल बाद मैदान में दिया जवाब, बल्ले से दिखाया असली दम
अब, एक साल बाद जेमिमा ने विवादों को पीछे छोड़ते हुए अपने खेल से जवाब दिया है. देश के लिए उनके बल्ले से निकली यह पारी न केवल भारत को फाइनल में ले गई बल्कि यह दिखा दिया कि वह दबाव में कैसी खिलाड़ी हैं और क्यों उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य माना जाता है. उनकी यह ऐतिहासिक पारी भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी और सबसे अहम बात, उन्होंने इसे सबसे सही वक्त पर अंजाम दिया.