IPL अब अमीरों का खेल? 1000 रुपये के टिकट के लिए अब 1280 नहीं, चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये; आम फैन्स की जेब पर चली कैंची

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टिकट अब 40% जीएसटी स्लैब में आ गए हैं, जिससे फैंस को टिकट के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. पहले 1000 रुपये का टिकट टैक्स के बाद 1280 रुपये पड़ता था, जो अब बढ़कर 1400 रुपये हो गया है. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के टिकटों पर जीएसटी घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे दर्शकों के लिए वे सस्ते हो जाएंगे. नए टैक्स रेट 22 सितंबर से लागू होंगे, ठीक महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले...;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 Sept 2025 6:19 PM IST

IPL Ticket Price Hike: भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टिकट अब 28% की जगह 40% टैक्स के दायरे में आ गए हैं, जिससे टिकट की कुल कीमत बढ़ जाएगी. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दर्शकों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि उन मैचों के टिकटों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है.

ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, 1000 रुपये के बेस प्राइस वाला टिकट अब 1280 रुपये की जगह 1400 रुपये में मिलेगा. यह बढ़ोतरी IPL को देश की सबसे ऊंची जीएसटी स्लैब में ले जाती है, जिसमें कैसीनो, रेस क्लब जैसे मनोरंजन स्थल शामिल हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के टिकट हो जाएंगे सस्ते

वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के टिकट अब सस्ते हो जाएंगे. पहले 1000 रुपये के बेस प्राइस पर टिकट की कीमत टैक्स के बाद 1280 रुपये पड़ती थी, जो अब घटकर 1180 रुपये हो जाएगी.

500 रुपये से ऊपर के टिकटों पर 18% जीएसटी लागू

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के सर्कुलर में साफ तौर पर कहा गया है कि नए टैक्स रेट सिर्फ 'IPL जैसे खेल आयोजनों' पर लागू होंगे. फिलहाल 500 रुपये से ऊपर के अन्य मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों के टिकटों पर 18% जीएसटी लागू है, जबकि 500 रुपये से कम के टिकट टैक्स-फ्री हैं.

22 सितंबर से लागू होंगे नए टैक्स रेट

नए टैक्स रेट 22 सितंबर से लागू होंगे, यानी भारत में होने वाले अगले बड़े टूर्नामेंट, महिला क्रिकेट विश्व कप से ठीक एक हफ्ते पहले. टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है.

पराठा, आइसक्रीन और टीवी होंगे सस्ते

इसी बीच, जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को घोषणा की कि रोज़मर्रा की कई वस्तुएं जैसे रोटी/पराठा, हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी सस्ते होंगे. वहीं, पर्सनल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.

Similar News