हैदराबाद में हुई छक्कों की बारिश, PBKS ने SRH के सामने रखा 246 रनों का लक्ष्य; अय्यर ने बनाए 82 रन

आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने जीत के लिए 246 रनों का लक्ष्य रखा है. पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 82 रन बनाए. उनके अलावा, प्रभसिमरन सिंह ने 42 और प्रियांश आर्य ने 36 रन बनाए. वहीं, हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने 4 विकेट चटकाए.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 12 April 2025 9:49 PM IST

IPL 2025 SRH Vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने छक्कों की जमकर बारिश की. इसी की नतीजा है कि उसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए. पंजाब की पारी में कुल 16 छक्के लगे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए.

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अय्यर ने महज 36 गेंदं पर 82 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके अलावा, प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 42 रन बनाए.

प्रियांश आर्य ने बनाए 36 रन

सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने हैदराबाद के गेंदबाजों की धुनाई की शुरुआत की. उन्होंने 13 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाlते हुए 36 रन बनाए. नेहाल वढेरा ने 22 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली. वहीं, शशांक सिंह 2, जबकि ग्लेन मैक्सवेल 3 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्का लगाते हुए नाबाद 34 रन बनाए. मार्को यान्सन भी 5 रन बनाकर नाबाद रहे.

मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में स्टोइनिस ने जड़े 4 लगातार छक्के

इस मैच में जोफ्रा आर्चर के सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया. मोहम्मद शमी ने अपने 4 ओवर में आज 75 रन लुटा डाले, जबकि आर्चर ने इसी सीजन हैदराबाद के खिलाफ 76 रन दिए थे. शमी के आखिरी ओवर में स्टोइनिस ने उन्हें लगातार 4 छक्के जड़े.

हर्षल पटेल ने चटकाए 4 विकेट

हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने 4 ओवर मेमं 42 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, एशान मलिंगा ने 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए. शमी, पैट किंस और जीशान अंसारी को कोई विकेट नहीं मिला.

Similar News