IPL 2025: श्रेयस के दम के आगे हार्दिक बेदम, अनकैप्ड क्रिकेटर्स का चला सिक्‍का; प्रियांश आर्य क्या वाकई हैं एक खोज?

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर टेबल टॉपर की जगह पक्की की. अब वे 29 मई को पहला क्वालिफ़ायर खेलेंगे. मैच में प्रभसिमरन, प्रियांश आर्या और अर्शदीप जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों ने कमाल किया. सूर्यकुमार ने रिकॉर्ड रन बनाकर सचिन को पछाड़ा. हार्दिक का 300वां T20 मैच रहा, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा.;

By :  अभिजीत श्रीवास्तव
Updated On : 27 May 2025 1:27 PM IST

आईपीएल 2025 में बीती रात पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस को सात विकेटों से हरा कर टेबल टॉपर बन गई है. अब यह टीम 29 मई को पहला क्वालिफ़ायर मुक़ाबला खेलेगी, जिसकी दूसरी टीम आज तय हो जाएगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस में से कोई एक टीम क्वालिफ़ायर खेलेगी तो दूसरी मुंबई इंडियंस के साथ एलिमिनेटर में भिड़ेगी.

श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर हार्दिक को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. अच्छी शुरुआत के बावजूद मुंबई की टीम बीच के ओवरों में बड़े स्कोर नहीं कर सकी और उसके विकेट भी दूसरे छोर से गिरते रहे. अर्शदीप सिंह के नेतृत्व में पंजाब की टीम के गेंदबाज़ विकेट-टू-विकेट गेंदबाज़ी कर रहे थे.

यदि सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक नहीं जमाया होता और अंतिम ओवरों में कप्तान हार्दिक के बल्ले से रन नहीं निकले होते तो मुंबई की टीम 184 का स्कोर भी नहीं बना पाती. इस पारी के दौरान सूर्या मुंबई इंडियंस की ओर से किसी एक सीज़न में सर्वाधिक (640) रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हो गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के (618 रनों के) रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

रिकॉर्ड 14वीं पारी में 25 से अधिक रन बनाने वाले सूर्यकुमार मुंबई की पारी की अंतिम गेंद पर (39 गेंदों पर) 57 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की टीम 19 ओवरों तक 181 रन बना चुकी थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में केवल तीन रन दिए और सूर्यकुमार यादव समेत दो विकेट लिए. अंतिम ओवर में यॉर्कर गेंदों का बेहतरीन उपयोग कर केवल तीन रन देने पर पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने ट्वीट कर अर्शदीप सिंह की तारीफ़ की. उन्होंने लिखा, "अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में सिर्फ़ 3 रन देकर 2 विकेट लिए. यॉर्कर का बेहतरीन प्रदर्शन किया."

अनकैप्ड क्रिकेटर्स का धमाल

इस मैच में जहां मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, रायन रिकल्टन, जसप्रीत बुमराह, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स से सुसज्जित थी, वहीं पंजाब की टीम छह अनकैप्ड क्रिकेटर्स प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, नेहाल वाढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़ और विजयकुमार वैशाक के साथ मैदान में उतरी थी.

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए केवल दो अनकैप्ड क्रिकेटर्स प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया था.

प्रभसिमरन सिंह इस सीज़न में 499 रन बना चुके हैं और इस दौरान पंजाब के लिए एक हज़ार रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड क्रिकेटर बने हैं. वो पंजाब की ओर से इस सीज़न में महज 14 रन के फासले से कप्तान श्रेयस के बाद दूसरे सबसे अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज़ हैं.

वहीं शशांक सिंह को भले ही इस मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला है लेकिन उनका बल्ला भी खूब चल रहा है. उन्हें बल्लेबाज़ी का बहुत अधिक मौक़ा नहीं मिला है. अब तक वो छह बार नॉट आउट रहे हैं और 284 रन बना चुके हैं. उनका बल्लेबाज़ी औसत 56.80 है, जो पंजाब की टीम के किसी भी बल्लेबाज़ से अधिक है.

प्रियांश आर्या पर पोटिंग क्या कहते हैं?

दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग के दौरान एक ओवर में छह छक्के जमाकर मशहूर हुए प्रियांश आर्या का यह डेब्यू सीज़न है. चेन्नई के ख़िलाफ़ अपनी तूफ़ानी शतकीय पारी से वो पूरे देश की आंखों का नूर बन चुके हैं. इस सीज़न के उभरते हुए क्रिकेटर में उनका नाम सबसे आगे है. जिस निडरता से वो तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ छक्के जमाते दिखे हैं वो उनकी क्षमता को बखूबी दर्शाता है. इसके नमूने बीती रात भी देखने को मिले.

 

इस पारी में भी उनकी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी जारी रही. जॉश इंग्लिश के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. ख़ुद 35 गेंदों पर 62 रन बनाए और मैच मुंबई के अनुभवी गेंदबाज़ों की पकड़ से बाहर ले गए. अब तक इस आईपीएल में उनके बल्ले से 424 रन निकल चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 183.54 अपने कप्तान से भी अधिक है. पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग कहते हैं कि प्रियांश आर्या इस सीज़न की खोज हैं. पोटिंग ने कहा, "हम युवा खिलाड़ियों को निडर होकर बड़े शॉट्स लगाते देख रहे हैं. प्रियांश ने जो प्रतिभा दिखाई है, आप इससे इनकार नहीं कर सकते कि वो इस टूर्नामेंट की एक खोज हैं."

विजय कुमार वैशाक और हरप्रीत बरार

इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारे गए विजय कुमार वैशाक ने तिलक वर्मा और विल जैक्स के विकेट चटकाए और अपने पहले तीन ओवरों में कंजूसी से गेंदबाज़ी की. इस सीज़न के पहले मैच में गुजरात के ख़िलाफ़ भी विजयकुमार ने बहुत कंजूसी से गेंदबाज़ी की थी. जिससे रिक्वायर्ड रन रेट बढ़ गया था और गुजरात की टीम वो मैच हार गई थी. तब गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने भी उनकी तारीफ़ की थी. शुभमन गिल ने कहा था, "15 ओवरों तक बेंच पर बैठे रहने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतर कर यॉर्कर गेंदें डालना आसान नहीं होता." वहीं कई मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतारे गए हरप्रीत बरार अब तक छह पारियों में 10 विकेट चटका चुके हैं. विकेट लेने की उनकी स्ट्राइक रेट महज 12 है. यानी हर 12 रन पर वो एक विकेट चटका देते हैं. यह इस आईपीएल में 10 से उससे अधिक विकेट ले चुके किसी भी गेंदबाज़ से कहीं बेहतर है.

हार्दिक पांड्या का बड़ा माइलस्टोन

मैच के नतीजे को हार्दिक पांड्या भले ही याद न रखना चाहते हों पर यह उनके टी20 करियर का 300वां मैच बना. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 114 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 119 मैच तो गुजरात टाइटंस के लिए 31 मैच और घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए 36 टी20 मैच खेले हैं. एक ऑलराउंडर के तौर पर टी20 क्रिकेट में उनके नाम 5538 रन और 203 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल में वो पांच बार चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. चार बार मुंबई के लिए तो एक बार बतौर कप्तान गुजरात को उन्होंने ट्रॉफ़ी दिलाई है.

 

मार्को यानसन की कमी खलेगी

पंजाब समेत सभी टीमों को प्लेऑफ़ में कुछ अहम ओवरसीज़ प्लेयर्स के बग़ैर खेलना होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से आईपीएल को एक हफ़्ते से अधिक के लिए रोकना पड़ा था. सीज़फ़ायर के बाद जब इसे वापस शुरू किया गया तो इसके कार्यक्रम में तब्दीली कर एक हफ़्ते से अधिक के लिए बढ़ाया गया. इसकी वजह से प्लेऑफ़ के लिए कुछ विदेशी खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी क्योंकि उन्हें अपने अपने देश की टीमों के लिए खेलना है.

पंजाब के लिए यह बहुत मुश्किल हो सकता है क्योंकि उसके लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर मार्को यानसेन उपलब्ध नहीं होंगे. मार्को यानसन (16 विकेट) पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह (18 विकेट) के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं. उन्हें लंदन में 11 से 15 जून, 2025 तक ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करना है.

कोच पोटिंग ने मार्को यानसन ने कहा कि मार्को यानसन की जगह लेना मुश्किल है लेकिन टीम इसकी भरपाई करने में सक्षम है. पोटिंग बोले, "यानसन बहुत शानदार क्रिकेटर हैं, उनकी जगह लेना मुश्किल है. इस मैच में हमने जेमीसन को उतारा ताकि मार्को के जाने से पहले उन्हें एक गेम खेलने का मौक़ा मिल सके. हम जानते हैं कि हर टीम ऐसी परिस्थिति से गुज़र रही है. मार्को का जाना हमारे लिए बड़ी चुनौती है लेकिन टीम में अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं और हम इस कमी की भरपाई करने में सक्षम हैं." हालांकि मार्को जानसन ने जहां इस मुक़ाबले में रायन रिकल्टन और हार्दिक पांड्या के विकेट लिए वहीं काइल जेमीसन को कोई विकेट नहीं मिला जबकि उन्होंने अपने चार ओवरों में 42 रन खर्चे.

पोटिंग ने कप्तान श्रेयस अय्यर पर क्या कहा?

कप्तान श्रेयस अय्यर पर पोटिंग ने कहा, "श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले 10 हफ़्तों से हम साथ हैं. एक दूसरे के साथ का आनंद ले रहे हैं. अभी एक हफ़्ता बाकी है. हमने नीलामी में उन पर बहुत खर्च किया था तो निश्चित तौर पर उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक था. दिल्ली की टीम में उनके साथ अच्छे संबंध थे. उन्हें लंबे समय से जानता हूं. वो एक बेहतरीन शख़्स हैं. अगर आप खिलाड़ियों से पूछेंगे तो उनके बीच श्रेयस की साख है."

कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोच रिकी पोंटिंग के भरोसा को बहुत अहम बताया. वे बोले, "रिकी के साथ पिछले कुछ सालों से आपसी विश्वास है और वो मैदान के बाहर से मैच की परिस्थितियों का आकलन करते हैं जिसे मैं मैच में अमल करता हूं. साथ ही वो मुझे मैदान पर अपने फ़ैसले लेने की पूरी आज़ादी देते हैं.

Full View

Similar News