साल्ट की फिफ्टी, कोहली के नाबाद 62 रन; RCB ने RR को 9 विकेट से हराकर दर्ज की चौथी जीत

IPL 2025 के 28 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. विराट कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 में अर्धशतकों का शतक लगाया. वहीं, राजस्थान की ओर से एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय को मिला. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 13 April 2025 7:04 PM IST

IPL 2025 RR Vs RCB Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. विराट कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 में अर्धशतकों का शतक लगाया. वहीं, राजस्थान की ओर से एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय को मिला.

विराट कोहली ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 62 रन बनाए. वहीं, फिल साल्ट ने 33 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए.



पडिक्कल ने बनाए नाबाद 40 रन

देवदत्त पडिक्कल भी 28 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, कार्तिकेय ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट चटकाया.


यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी

इससे पहले, राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 75 रन बनाए. वहीं, सैमसन ने 15, रियान पराग ने 30 और हेटमायर ने 9 रन बनाए. वहीं, ध्रुव जुरेल 35 और नितीश राणा 4 रन बनाकर नाबाद रहे.


बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, क्रुणाल पांड्या और जोश हेजलवुड को 1-1 मिला. आज की जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान सातवें नंबर पर है.

Similar News