IPL 2025 RR Vs PBKS: पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराया, जायसवाल-जुरेल की फिफ्टी नहीं आई काम

IPL 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया. यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की फिफ्टी टीम को जीत नहीं दिला पाई. हरप्रीत ब्रार ने 3 विकेट चटकाए. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए, जो जयपुर में सबसे बडा टोटल है. पंजाब की ओर से नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने तूफानी अर्धशतक लगाया. वहीं, अजमुतल्लाह उमरजई ने भी अंतिम पलों में शानदार बल्लेबाजी की.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 18 May 2025 7:31 PM IST

IPL 2025 RR Vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया. यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की फिफ्टी टीम को जीत नहीं दिला पाई. हरप्रीत ब्रार ने 3 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस जीत के साथ ही पंजाब ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली. 

राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई.  तीन ओवर में टीम ने 50 रन पूरे कर लिए थे. जायसवाल ने 25 गेंद पर 1 छक्का और 9 चौका लगाते हुए 40 रन बनाए. वहीं, सूर्यवंशी ने 15 गेंद पर 4 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 40 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने भी 31 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 53 रन बनाए.

संजू सैमसन ने बनाए 20 रन

कप्तान संजू सैमसन 20, रियान पराग 13 और शिमरन हेटमायर 11 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, वानिंदु हसरंगा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. शुभम दुबे 7 और क्वेन मफाका 8 रन पर नाबाद रहे.

हरप्रीत ब्रार ने की शानदार गेंदबाजी

हरप्रीत ब्रार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 22 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उन्होंने जायसवाल, सूर्यवंशी और पराग को आउट किया. उनके अलावा, मार्को यान्सन और अजमतुल्लाह उमरजई को 2-2 विकेट मिले.

शशांक सिंह और नेहाल वढेरा का अर्धशतक

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए, जो जयपुर में सबसे बडा टोटल है. पंजाब की ओर से नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने तूफानी अर्धशतक लगाया. वहीं, अजमुतल्लाह उमरजई ने भी अंतिम पलों में शानदार बल्लेबाजी की. वढेरा ने 37 गेंद पर 70 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल हैं. वहीं, शशांक सिंह 30 गेंद पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए. अजमतुल्लाह उमरजई ने महज 9 गेंद पर 21 रन ठोक दिए. उन्होंने 1 छक्का और 3 चौका लगाया.

डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल पाए मिचेल ओवेन

डेब्यू मैच में मिचेल ओवेन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें क्वेन मफाका ने संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य 9 और प्रभसिमरन सिंह 21 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 30 रन बनाए.

तुषार देशपांडे ने चटकाए 2 विकेट

राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, क्वेन मफाका, आकाश मधवाल और रियान पराग को 1-1 विकेट मिला. फजलहक फारूकी सबसे महंगे रहे. उन्होंने 3 ओवर में 13 की इकॉनमी से 39 रन दिए. 

Similar News