IPL 2025 MI vs KKR: अश्वनी कुमार ने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
IPL 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के सामने कोलकाता (KKR) के 'नाइट राइडर्स' ढेर हो गए. वे 16.2 ओवर में 116 रन ही बना सके. अश्वनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट चटकाते हुए इतिहास रच दिया. केकेआर की तरफ से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.;
IPL 2025 MI Vs KKR Match Ashwani Kumar: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वां मुकाबले मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. केकेआर की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में सिमट कर गई. मुंबई की ओर से अश्वनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच 4 विकेट चटकाए. कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच पाया.
अश्वनी कुमार ने अपने पहले मैच में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसी के साथ वे आईपीएल डेब्यू में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्वनी ने अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पाडे और आंद्रे रसेल के विकेट चटकाए. उन्होंने पांडे और रसेल को बोल्ड किया.
डेब्यू मैच में भारतीय गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- 4/24 -शादाब जकाती (CSK) बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, 2009
- 4/24 - अश्वनी कुमार (MI) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2025
- 4/29 - पॉल वालथाटी (KXIP) बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2011
आईपीएल के पहले मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
- 6/12 - अल्जारी जोसेफ (MI) बनाम SRH, 2019
- 5/17 - एंड्रयू टाय (GL) बनाम RPS, 2017
- 4/11 - शोएब अख्तर (KKR) बनाम DD, 2008
- 4/24 - अश्वनी कुमार (MI) बनाम KKR, 2025*
- 4/26 - केवन कूपर(RR) बनाम KXIP, 2012
- 4/33 - डेविड वीजे (RCB) बनाम MI, 2015
MI के लिए IPL डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अली मुर्तजा बनाम RR, 2010 (नमन ओझा)
- अल्जारी जोसेफ बनाम SRH, 2019 (डेविड वार्नर)
- डेवाल्ड ब्रेविस बनाम RCB, 2022 (विराट कोहली)
- अश्वनी कुमार बनाम KKR, 2025 (अजिंक्य रहाणे)
अंगकृष रघुवंशी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
बता दें कि केकेआर की तरफ से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. उन्होंने 13 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा, रमनदीप सिंह ने 12 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्का शामिल है.
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 11, डी कॉक ने 1, वेंकटेश अय्यर ने 3, रिंकू सिंह ने 17, मनीष पांडे ने 19, आंद्रे रसेल ने 5 और हर्षित राणा ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, सुनील नरेन अपना खाता भी नहीं खोल सके. स्पेंसर जॉनसन 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
दीपक चाहर ने लिए 2 विकेट
मुंबई की तरफ से अश्वनी के अलावा, दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए.