IND Vs ENG Test: एजबेस्टन का टूटा घमंड! भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 336 रन से दी शिकस्त; विदेश में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
जो कभी नहीं हुआ, वह शुभमन गिल की टीम इंडिया ने कर दिखाया है... इंग्लैंड का घमंड चकनाचूर हो गया है. एजबेस्टन में कभी जीत न दर्ज कर पाने की कसक भी आज पूरी हो गई. न टीम में जसप्रीत बुमराह थे और न ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी... इसके बावजूद भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया.;
जो कभी नहीं हुआ, वह शुभमन गिल की टीम इंडिया ने कर दिखाया है... इंग्लैंड का घमंड चकनाचूर हो गया है. एजबेस्टन में कभी जीत न दर्ज कर पाने की कसक भी आज पूरी हो गई. न टीम में जसप्रीत बुमराह थे और न ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी... इसके बावजूद भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया.
एजबेस्टन में यह किसी भी एशियाई टीम की पहली जीत है. आकाश दीप ने 6 विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लेकर भारत की जीत की इबारत लिख दी. रनों के लिहाज से यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है.
कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी और आकाश दीप के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बूते भारत ने इतिहास रच दिया. अब तीसरा मैच 10 जुलाई लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
गिल का शानदार प्रदर्शन
भारत ने पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक और रविंद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रन की बदौलत 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम हैरी ब्रूक के 158 और जेमी स्मिथ के नाबाद 184 रन की पारी के बावजूद 407 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारत ने शुभमन गिल के 161, पंत के 65 और जडेजा के 69 रन की बदौलत अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर घोषित की, जिसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रन पर सिमट गई. जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए.
'प्लेयर ऑफ द मैच' बने शुभमन गिल
शुभमन गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, "पहले मैच के बाद हमने जो भी बातें की थीं, इस बार हम बिल्कुल सटीक रहे. हमारी गेंदबाज़ी और फील्डिंग दोनों शानदार रहीं. हमें पता था कि इस पिच पर अगर 400–500 रन बना लेते हैं, तो हम मुकाबले में रहेंगे. हर बार हम इतने कैच ड्रॉप नहीं करने वाले. आकाशदीप ने दिल लगाकर गेंदबाज़ी की. उन्होंने जिस एरिया में गेंद डाली और जैसी मूवमेंट निकाली, वो इस तरह की पिच पर करना आसान नहीं होता. दोनों तरफ स्विंग निकालना काबिल-ए-तारीफ था."
गिल ने कहा, "जहां तक मेरी बात है, मैं अपने खेल को लेकर अब पहले से ज्यादा सहज महसूस कर रहा हूं. अगर मेरी परफॉर्मेंस से हम सीरीज़ जीतते हैं, तो और ज़्यादा खुशी होगी. मैंने पहले भी कहा है- मैं एक बल्लेबाज़ की तरह खेलना और सोचना चाहता हूं."
विदेश में टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बने गिल
25 साल और 301 दिन की उम्र में शुभमन गिल विदेश में टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बने. इससे पहले सबसे कम उम्र में सुनील गावस्कर ने 1976 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी.
विदेशी मैदान पर पहली जीत दर्ज करने के लिए एशियाई टीमों द्वारा लिए गए सबसे अधिक टेस्ट
- 19 एजबेस्टन, बर्मिंघम (भारत, 2025) *
- 17 लॉर्ड्स, लंदन (पाकिस्तान, 1982)
- 17 केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (श्रीलंका, 2018)
- 16 गब्बा, ब्रिसबेन (भारत, 2021)
- 15 न्यूलैंड्स, केप टाउन (भारत, 2024)
विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)
- 336 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2025
- 318 बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016
- 304 बनाम श्रीलंका, गॉल, 2017
- 295 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2024
- 279 बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1986
इंग्लैंड में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े
- 10/187 आकाश दीप बर्मिंघम 2025
- 10/188 चेतन शर्मा बर्मिंघम 1986
- 9/110 जसप्रीत बुमराह ट्रेंट ब्रिज 2021
- 9/134 जहीर खान ट्रेंट ब्रिज 2007
आकाश दीप ने पहली पारी में 4, जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 6, जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट लिए. आकाश दीप ने दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जो उनके करियर का पहला 5 विकेट हॉल है.
लॉर्ड्स में बुमराह करेंगे वापसी
बुमराह की वापसी पर भारतीय कप्तान ने कहा, "हां, बिल्कुल! लॉर्ड्स में बुमराह की वापसी को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं. शायद ये दुनिया का सबसे आइकॉनिक क्रिकेट स्टेडियम है. बचपन से सपना था वहां खेलने का."
सौरव गांगुली और विराट कोहली ने की गिल की तारीफ
पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, "शानदार प्रदर्शन शुभमन गिल और टीम इंडिया का! पहले बल्ले से धमाल और अब गेंद से कमाल! आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया. बुमराह के बिना भी भारत ने जीत दर्ज की. शानदार गिल की कप्तानी में इससे बेहतर परिणाम नहीं हो सकता. क्या शानदार बल्लेबाज प्रयास है!
विराट कोहली ने कहा, "एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत! निडरता से खेले और इंग्लैंड को लगातार परेशान किया. शुभमन ने बल्ले और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. इस पिच पर जिस तरह से सिराज और आकाश ने गेंदबाजी की, उसके लिए उनका विशेष उल्लेख किया जाना चाहिए."
एजबेस्टन में नौवें मुकाबले में मिली जीत
भारत को एजबेस्टन में नौवें मुकाबले में जीत मिली है. इसके पहले उसे कभी जीत नसीब नहीं हुई थी. भारत की 336 रन की जीत बर्मिंघम में सबसे बड़ी टेस्ट जीत है.