यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, गावस्कर-तेंदुलकर को छोड़ा पीछे; सिराज के SIX से एजबेस्टन टेस्ट में भारत की पकड़ हुई मजबूत
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई. जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने 150 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं, मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए. भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं, जिससे उसकी कुल बढ़त अब 244 रन की हो गई है. यशस्वी जायसवाल ने 28 रन की पारी में गावस्कर और तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

England vs India 2nd Test day 3 highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्ट में दूसरा टेस्ट मैच जारी है. भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. भारत अब 244 रन से आगे है. उसे एकमात्र झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 22 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
यशस्वी जायसवाल अब भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 40 पारियों में हासिल की, जबकि सुनील गावस्कर और तेंदुलकर को ऐसा करने में 44 पारियां लगी थीं.
सबसे कम पारियों में 2000 टेस्ट रन (भारत)
- 40 - राहुल द्रविड़/ वीरेंद्र सहवाग/ यशस्वी जायसवाल
- 43 - विजय हजारे/ गौतम गंभीर
- 44 - सुनील गावस्कर/ सचिन तेंदुलकर
- 45 - सौरव गांगुली
- 46 - चेतेश्वर पुजारा
इसके साथ ही, जायसवाल 23 वर्ष और 188 दिन की उम्र में 2000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 20 वर्ष 330 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.
इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता
इससे पहले, इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट चटकाए. हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन बनाए. स्मिथ अब टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बन गए हैं. वहीं, जैक्र कॉली , ओली पोप, कप्तान बेन स्टोक्स, ब्रेडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब उसके 6 बल्लेबाज डक पर आउट हुए.
इंग्लैंड के विकेटकीपर का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर
- 184* - जेमी स्मिथ बनाम भारत, एजबेस्टन, 2025
- 173 - एलेक स्टीवर्ट बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1997
- 167* - जॉनी बेयरस्टो बनाम श्रीलंका, लॉर्ड्स, 2016
- 164 - एलेक स्टीवर्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1998
- 152 - जोस बटलर बनाम पाकिस्तान, साउथेम्प्टन, 2020
- 150* - जॉनी बेयरस्टो बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2016
नए गेंद ने बदली बाजी, सिराज-दीप ने भारत को दिलाई वापसी
इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों (जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक) ने 150+ रन बनाए, फिर भी टीम 407 रन ही बना सकी.. यह टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ, जब दो बल्लेबाजों के इतने बड़े स्कोर के बावजूद टीम का कुल स्कोर 410 रन से भी कम रहा. दिन का टर्निंग पॉइंट रहा- दूसरी नई गेंद का असर.
इंग्लैंड जब स्मिथ और ब्रूक के बीच हुई 303 रन की साझेदारी के दम पर वापसी कर रहा था, तभी दूसरी नई गेंद लेते ही भारत ने वापसी की. ब्रुक को आकाश दीप ने बोल्ड किया और इसके बाद विकेट गिरते चले गए. इंग्लैंड की टीम 34 रन पर अपने आखिरी 5 विकेट गंवा बैठी.