Begin typing your search...

Jamie Smith ने Prasidh Krishna के एक ओवर में ठोके 23 रन, फैंस बोले- एक रन मशीन गया तो क्या हुआ, दूसरा...

एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर में 23 रन ठोक दिए, जिससे कृष्णा टेस्ट इतिहास में सबसे खराब इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज़ों में गिने जाने लगे हैं (500 गेंदों के न्यूनतम आंकड़े पर). इससे पहले मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को दो बड़े झटके देते हुए जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार गेंदों पर आउट किया. इंग्लैंड की टीम 84/5 के संकट में पहुंच गई थी. सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है.

Jamie Smith ने Prasidh Krishna के एक ओवर में ठोके 23 रन, फैंस बोले- एक रन मशीन गया तो क्या हुआ, दूसरा...
X
( Image Source:  X )

Prasidh Krishna: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर धुनाई कर दी. इंग्लैंड की पहली पारी के 32वें ओवर में स्मिथ ने कृष्णा को चार चौके और एक छक्का जड़ते हुए कुल 23 रन ठोक दिए. इसके बाद अब प्रसिद्ध कृष्णा का नाम टेस्ट इतिहास में सबसे खराब इकोनॉमी रेट (कम से कम 500 गेंदें) वाले गेंदबाजों की सूची में आ गया है.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कृष्णा ने अब तक अपने टेस्ट करियर में प्रति ओवर 5 से ज्यादा रन लुटाए हैं, जो किसी भी गेंदबाज़ के लिए टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड स्तर पर खराब प्रदर्शन है. लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन

मोहम्मद सिराज ने दिलाई थी शानदार शुरुआत

इससे पहले तीसरे दिन भारत को मोहम्मद सिराज ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को गोल्डन डक पर आउट किया और जो रूट (22) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 77/3 से की थी और उन्हें भारत के 567 रन के विशाल स्कोर के मुकाबले 510 रन की बड़ी बढ़त को पाटना था, लेकिन सिराज के लगातार दो झटकों ने इंग्लैंड को 84/5 के स्कोर पर ला खड़ा कर दिया.

जेमी स्मिथ ने जड़ा शतक

इंग्लैंड की टीम ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की शानदार पारियों की बदौलत लंच ब्रेक तक 47 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए हैं. स्मिथ 102 (82 गेंद) और हैरी ब्रूक 91 रन (127 गेंद) बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 154 गेंदों में 165 रन की साझेदारी हो चुकी है. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 8 ओवर में 61 रन दे दिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.60 रही.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख