एजबेस्टन में बजा 'प्रिंस' का डंका, गिल ने 54 साल बाद तोड़ा गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड; 'किंग' को भी किया पीछे
शुभमन गिल ने 2025 के एजबेस्टन टेस्ट में 350 से ज्यादा रन बनाकर भारतीय टेस्ट इतिहास में एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड दर्ज किया. उन्होंने सुनील गावस्कर (344) और वीवीएस लक्ष्मण (340) को पीछे छोड़ा. गिल अब सिर्फ तीसरे एशियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने SENA देशों में एक टेस्ट में 300 से ज्यादा रन बनाए. वे इस मैच में तीन शतकीय साझेदारियों में भी शामिल रहे. उन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

Shubman Gill Records, India Vs England Edgbaston Test: एजबेस्टन टेस्ट 2025 में शुभमन गिल ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दोनों पारियों में 350 से ज्यादा रन बनाकर भारतीय टेस्ट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस लिस्ट में उन्होंने सुनील गावस्कर (344) और वीवीएस लक्ष्मण (340) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है.
गिल अब सिर्फ तीसरे एशियाई बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने SENA देशों में एक टेस्ट में 300 से ज्यादा रन बनाए. इस टेस्ट में वह चार शतकीय साझेदारियों में भी शामिल रहे और यह उपलब्धि पाने वाले तीसरे भारतीय भी बने हैं.
भारत के लिए एक टेस्ट में सर्वाधिक कुल रन (Aggregates)
- 346 - शुभमन गिल vs इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025*
- 344 - सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1971
- 340 - वीवीएस लक्ष्मण vs ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2001
- 330 - सौरव गांगुली vs पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2007
- 319 - वीरेंद्र सहवाग vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई, 2008
- 309 - वीरेंद्र सहवाग vs पाकिस्तान, मुल्तान, 2004
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने गिल
गिल एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. इससे पहले, यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 293 रन बनाए थे.
SENA देशों में एशियाई बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन
- राहुल द्रविड़ – 305 रन (एडिलेड, 2003/04)
- सचिन तेंदुलकर – 301 रन (सिडनी, 2004)
- शुभमन गिल – 346 रन (एजबेस्टन, 2025)
चार शतकीय साझेदारियों में शामिल रहे गिल
इस टेस्ट में शुभमन गिल चार शतकीय साझेदारियों में शामिल रहे, जो एक अनोखी उपलब्धि है. वह इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. पहले यह रिकॉर्ड करुण नायर (चेन्नई, 2016) के नाम पर था. साथ ही, वह राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बाद यह कमाल विदेशी टेस्ट में करने वाले तीसरे भारतीय हैं.
एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान
- सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज के खिलाफ, कोलकाता, 1978)
- विराट कोहली (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, एडिलेड, 2014)
- शुभमन गिल (इंग्लैंड के खिलाफ, एजबेस्टन, 2025)
शुभमन गिल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने पहले दो टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए तीन शतक लगाए हैं, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है. इसके अलावा, सात अन्य खिलाड़ियों ने कप्तानी करते हुए दो शतक लगाए हैं:
- विजय हजारे
- जैकी मैक्ग्लेव
- ग्रेग चैपल
- सुनील गावस्कर
- एलेस्टेयर कुक
- स्टीव स्मिथ
- धनंजय डी सिल्वा
उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट में 350 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे एशियाई बल्लेबाज
गिल उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट में 350 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे एशियाई बल्लेबाज हैं. उनसे पहले हनीफ मोहम्मद ने 1958 में ब्रिजटाउन में 354 रन बनाए थे.
एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबा
गिल एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के लिए ऐसा करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 1971 में यह कारनामा किया था. गिल इंग्लैंड में ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 1990 में यह कारनाम किया था.
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के स्तंभ बन सकते हैं गिल
शुभमन गिल का यह प्रदर्शन न सिर्फ भारत के लिए एक प्रेरणा है, बल्कि यह दिखाता है कि वह भविष्य में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के स्तंभ बन सकते हैं. कप्तानी की जिम्मेदारी और दबाव के बावजूद उन्होंने एक ऐतिहासिक पारी खेली, जिसने न केवल रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ विदेशी सरज़मीं पर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.