IND W Vs BAN W: भारत ने टॉस हारने का सिलसिला तोड़ा, बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला, Uma Chetry का डेब्यू

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उमा चेत्री को डेब्यू का मौका मिला, जबकि रिचा घोष, क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को आराम दिया गया. हरमन ने कहा कि टीम में आत्मविश्वास है कि वे वापसी कर सकती हैं. बांग्लादेश कप्तान निगार सुल्ताना ने कहा कि 230+ का स्कोर उनके गेंदबाजों के लिए डिफेंड करने लायक रहेगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 Oct 2025 3:31 PM IST

India Women Vs Bangladesh Women : आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप 2025 में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उमा चेत्री (Uma Chetry) आज अपना वनडे डेब्यू कर रही हैं. भारत पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है, जहां उसका सामना गुरुवार को नवी मुंबई में ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत ने आठ मुकाबलों के बाद आज टॉस जीता है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर कहा, “मौसम में बादल हैं, इसलिए गेंदबाजी बेहतर विकल्प है.” साथ ही उन्होंने बताया कि उमा चेत्री आज अपना डेब्यू कर रही हैं, जबकि रिचा घोष, क्रांति और स्नेह राणा को आराम दिया गया है. हरमनप्रीत ने कहा कि टीम में आत्मविश्वास है कि पिछले तीन मैचों की हार के बाद वापसी की जा सकती है.

'230 से ज्यादा का स्कोर बचा सकते हैं हमारे गेंदबाज'

वहीं, बांग्लादेश कप्तान निगार सुल्ताना ने कहा कि यह उनके लिए अच्छा है, क्योंकि उनके गेंदबाज हाल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम 230+ का स्कोर बना लें, तो हमारे गेंदबाज इसे बचा सकते हैं.

भारत  की प्लेइंग XI

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा चेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरनी और रेणुका सिंह ठाकुर.

बांग्लादेश की प्लेइंग XI

सुमैया अख्तर, रुब्या हैदर झेलिक, शारमिन अख्तर, सोभाना मोस्तारी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, रबिया खान, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशी और मरूफा अख्तर.

Similar News