दबदबा था, दबदबा है... भारत ने Grovel कमेंट का दिया करारा जवाब, वनडे के बाद अब T20 सीरीज में भी साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया

India vs South Africa T20I Series: भारत ने पांचवें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. टेस्ट सीरीज में 2-0 की हार के बाद भारत ने वनडे (2-1) और टी-20 दोनों सीरीज जीतकर दमदार वापसी की. यह जीत साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री कोनरॉड के ‘GROVEL’ बयान का करारा जवाब मानी जा रही है. मैच में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने, जबकि हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Dec 2025 11:58 PM IST

India vs South Africa T20I Series: भारत ने साउथ अफ्रीका को पांचवें टी-20 मैच में 30 रन से हरा दिया. इसके साथ ही टीम ने पांच मैचो की टी-20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. इसके पहले, भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद वनडे में 2-1 से जीत दर्ज की थी. भारत ने वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम करने के साथ ही साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री कोनरॉड को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने टेस्ट सीरीज जीतने के बाद Grovel बयान दिया था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ग्रोवल का मतलब होता है- घुटने के बल झुकना. यानी कोनरॉड भारत को घुटनों के बल झुकाना चाहते थे. ग्रोवल के बयान पर महान स्पिनर अनिल कुंबले और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने निराशा जताई थी.

वरुण चक्रवर्ती का 'चौका'

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी. भारत की ओर से विश्व के नंबर 1 गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट लिए, जबकि 1-1 विकेट हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को मिला.

वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

वरुण चक्रवर्ती को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', जबकि हार्दिक पांड्या को 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही वरुण एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस साल कुल 36 विकेट विकेट चटकाए.

स्पिनरों के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक T20I विकेट (FM टीमें)

  • 38 - वानिंदु हसरंगा (2021)
  • 36 - वानिंदु हसरंगा (2024)
  • 36 - तबरीयाज़ शम्सी (2021)
  • 36 - मोहम्मद नवाज़ (2025)
  • 36 - वरुण चक्रवर्ती (2025)

क्विंटन डी कॉक की अर्धशतकीय पारी नहीं आई टीम के काम

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की अर्धशतकीय पारी साउथ अफ्रीका के काम नहीं आई. डी कॉक ने महज 35 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 64 रन बनाए. उनके अलावा, डेवाल्ड ब्रेविस ने 31, डेविड मिलर ने 18, रीजा हेंड्रिक्स ने 13, कप्तान एडेन मारक्रम ने 6, जॉर्ज लिंडे ने 16 और मार्को यान्सन ने 14 रन बनाए, जबकि डोनोवन फरेरा अपना खाता भी नहीं खोल सके. कॉर्बिन बॉश 17 और लुंगी एनगिडी 7 रन बनाकर नाबाद रहे.

हार्दिक पांड्या ने महज 16 गेंद में जड़ी फिफ्टी, तिलक का भी अर्धशतक

इससे पहले, भारत की ओर से खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने महज 16 गेंद में फिफ्टी जड़ दी. वे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले अब दूसरे भारतीय बन गए हैं. पांड्या ने महज 25 गेंद में 5 छक्के और 5 चौके जड़ते हुए 63 रन की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा, तिलक वर्मा ने भी 42 गेंद में 73 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 10 चौके शामिल रहे. इसके अलावा, संजू सैमसन ने 37, अभिषेक शर्मा ने 34 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 5 रन बनाए. वहीं, शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

INDIA vs South Africa T20I Series में बने रिकॉर्ड

T20I (भारत) में 50+ रन और 1+ विकेट का डबल सबसे ज़्यादा बार

  • 4 - हार्दिक पांड्या
  • 3 - युवराज सिंह
  • 2 - विराट कोहली
  • 2 - शिवम दुबे

वरुण चक्रवर्ती बनाम SA T20I में

  • 3/25 (4)
  • 5/17 (4)
  • 2/54 (4)
  • 2/42 (4)
  • 2/19 (3)
  • 2/29 (4)
  • 2/11 (4)
  • 4/53 (4)

वरुण ने 11.36 की औसत से 22 विकेट चटकाए. इस दौरान स्ट्राइक रेट 8.4 और इकॉनमी रेट 8.06 रहा.

स्पिनरों द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा T20I विकेट (FM टीमें)

  • 38 - वानिंदु हसरंगा (2021)
  • 36 - वानिंदु हसरंगा (2024)
  • 36 - तबरेज़ शम्सी (2021)
  • 36 - मोहम्मद नवाज़ (2025)
  • 36 - वरुण चक्रवर्ती (2025)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20I सीरीज (पिछली सात सीरीज)

  • 2018: भारत 2-1 से जीता
  • 2019: ड्रॉ
  • 2022: ड्रॉ
  • 2022: भारत 2-1 से जीता
  • 2023: ड्रॉ
  • 2024: भारत 3-1 से जीता
  • 2025: भारत 3-1 से जीता

यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की लगातार आठवीं T20I सीरीज़ जीत भी है. वहीं, यह भारत की लगातार 14वीं अजेय T20I सीरीज़ है.  इस स्ट्रीक में शामिल हैं- 2023 एशियाई खेल, 2024 T20 WC, और 2025 एशिया कप. पिछली बार जब वे कोई T20I सीरीज़ या टूर्नामेंट हारे थे, वह अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ (3-2) था.

जनवरी 2023 से साउथ अफ्रीका ने 13 बाइलेटरल सीरीज़ खेली हैं, जिनमें से उन्होंने सिर्फ़ एक सीरीज़ दिसंबर 2024 में अपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ़ जीती है. साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार भारत को T20 बाइलेटरल सीरीज़ में दस साल से भी पहले अक्टूबर 2015 में हराया था.

किसी विरोधी टीम के खिलाफ़ भारत की सबसे ज़्यादा जीत (T20I)

  • 22 बनाम ऑस्ट्रेलिया (37 मैच)
  • 21 बनाम श्रीलंका (33 मैच)
  • 21 बनाम साउथ अफ्रीका (35 मैच)
  • 19 बनाम वेस्ट इंडीज़ (30 मैच)

 

Similar News