Begin typing your search...

कुछ खिलाड़ियों ने भी लाइन क्रॉस की... 'बौना' विवाद पर बोले बावुमा? कोच के 'Grovel' बयान का किया बचाव; जानें इस 'शब्द' का मतलब

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने कोच शुक्री कॉनराड के विवादित 'ग्रोवल' बयान पर सफाई देते हुए कहा कि कोच अपने शब्दों पर पुनर्विचार करेंगे. उन्होंने साथ ही भारत के जसप्रीत बुमराह की ‘बौना’ टिप्पणी का जिक्र कर कहा कि सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने भी लाइन क्रॉस की है. ‘ग्रोवल’ शब्द का पुराना संवेदनशील इतिहास होने के चलते यह विवाद गहराया. भारत पर 2-0 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद यह बयान दोनों देशों के क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है.

कुछ खिलाड़ियों ने भी लाइन क्रॉस की... बौना विवाद पर बोले बावुमा? कोच के Grovel बयान का किया बचाव; जानें इस शब्द का मतलब
X
( Image Source:  X/@mufaddal_vohra )

Temba Bavuma on grovel comment Bauna remark: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने अपने कोच शुक्री कॉनराड (Shukri Conrad) के विवादित 'ग्रोवल' बयान पर चल रहे विवाद को शांत करने की कोशिश की, लेकिन साथ ही उन्होंने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की ‘बौना’ टिप्पणी का हवाला देकर मामले में नया आयाम जोड़ दिया. यह पूरा विवाद दक्षिण अफ्रीका की भारत पर 2-0 की टेस्ट सीरीज जीत के बाद सामने आया है.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बावुमा ने बताया कि कॉनराड के बयान की जानकारी उन्हें बुधवार सुबह ही मिली. उन्होंने कहा, “कोच की टिप्पणी मेरे पास आज सुबह आई. मैं मैच पर ध्यान दे रहा था, इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई. कॉनराड करीब 60 साल के हैं, और उन्हें अपने बयान पर खुद विचार करने की समझ है. मुझे लगता है कि वह अपने शब्दों की समीक्षा करेंगे.”

कॉनराड ने भारत पर दबदबा दिखाने के संदर्भ में कहा था कि वह चाहते हैं कि भारत घुटनों पर आकर झुके यानी ग्रोवल करे... ग्रोवल को क्रिकेट इतिहास में एक संवेदनशील शब्द माना जाता है. अनिल कुंबले और डेल स्टेन जैसे दिग्गजों ने भी इस शब्द के उपयोग पर निराशा व्यक्त की है.

कुछ खिलाड़ियों ने भी लाइन क्रॉस की, बावुमा का बुमराह पर निशाना

कॉनराड के बयान का बचाव करने की बजाय बावुमा ने भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की उस टिप्पणी की ओर भी इशारा किया, जिसमें बुमराह ने उन्हें ‘बौना’ कहकर संबोधित किया था. बावुमा बोले, “इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने भी लाइन क्रॉस की है. मैं यह नहीं कह रहा कि कोच ने लाइन क्रॉस की, लेकिन वह जरूर सोचेंगे कि उन्हें क्या कहना चाहिए था.”

‘ग्रोवल’ शब्द का पुराना विवाद

‘ग्रोवल’ शब्द की जड़ें 1976 की एक ऐतिहासिक घटना से जुड़ी हैं. तब इंग्लैंड के कप्तान टोनी ग्रेग ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि वह कैरेबियाई टीम को "ग्रोवल" कराएंगे. उसके बाद वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड को 5-0 से हराकर इतिहास रच दिया, और ग्रेग को अपने बयान पर पछताना पड़ा. यही कारण है कि इस शब्द का उपयोग आज भी संवेदनशील माना जाता है, खासकर अफ्रीकी मूल के खिलाड़ियों की मौजूदगी में...

25 साल बाद भारत में ऐतिहासिक टेस्ट जीत

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट में 408 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली. यह भारत में उनकी 25 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत है. कॉनराड ने यह विवादित टिप्पणी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की समाप्ति के बाद की थी, जब दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में था. दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट कोलकाता में 30 रनों से जीता था, जबकि गुवाहाटी टेस्ट में उन्होंने भारत को शर्मनाक हार का स्वाद चखाया.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख