Begin typing your search...

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को 408 रन से मिली हार, साउथ अफ्रीका ने किया सूपड़ा साफ; बल्लेबाजों ने किया शर्मसार

साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को 408 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. 2 मैचों में की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का 2-0 से सूपड़ा साफ किया. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया.

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को 408 रन से मिली हार, साउथ अफ्रीका ने किया सूपड़ा साफ; बल्लेबाजों ने किया शर्मसार
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 26 Nov 2025 1:36 PM IST

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को 408 रन से हराकर सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है.

टीम इंडिया को घर पर साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. इस मैच भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है. जिसने अब हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

140 रनों पर सिमटी टीम इंडिया की दूसरी पारी

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 500 रन से ज्यादा का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की दूसरी पारी मैच के पांचवें दिन महज 140 रनों पर ही खत्म हो गई. दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया के बल्लेबाज फ्लॉप

दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. इस पारी में टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. केएल राहुल से लेकर कप्तान ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल-साईं सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों ने एकबार फिर से टीम और फैंस को काफी निराश किया.

साइमन हार्मर की शानदार गेंदबाजी

दूसरी पारी में साइमन हार्मर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए. उनकी घूमती हुई गेंदों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज बेबस दिखे. जहां साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे तो वहीं टीम इंडिया की पहली पारी 201 रनों पर समाप्त हो गई थी.

इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 260 रन बनाकर टीम इंडिया को विशाल लक्ष्य दिया था और टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 140 रनों पर ही सिमट गई. इस मैच में साइमन हार्मर ने कुल 10 विकेट हासिल किए, जिसमें 3 उन्होंने पहली पारी में चटकाए थे.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख