'गुजरात देकर बंगाल लेंगे? BJP को हर हाल में हार मिलेगी', SIR विवाद पर ममता का वार; बोलीं- मेरी हिम्मत मत आजमाओ...
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR विवाद पर BJP पर सीधा हमला बोला उन्होंने आरोप लगाया कि BJP बंगाल जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है-even “गुजरात हारने तक” ममता ने कहा कि SIR प्रक्रिया का मकसद दलित, गरीब और अल्पसंख्यक वोटरों को voter list से हटाना है उन्होंने चुनाव आयोग को “BJP का कमीशन” बताया और कहा कि BLOs पर बढ़ता दबाव खतरनाक है ममता ने चेतावनी दी-“मेरी हिम्मत मत आजमाओ… रास्ता रोक कर भी मुझे नहीं रोक पाओगे”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को BJP पर अब तक के सबसे तीखे हमलों में से एक बोला उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए धांधली और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग तक करने को तैयार है- चाहे वह बिहार में मिली बड़ी जीत हो या अब बंगाल सहित चार राज्यों में मतदाता सूची का ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR)
कोलकाता में विशाल विरोध मार्च के दौरान ममता बनर्जी ने दावा किया कि BJP बंगाल जीतने के लिए गुजरात तक गंवाने को तैयार है उन्होंने कहा, “मैं भविष्यवाणी कर रही हूं… BJP गुजरात भी हारने जा रही है बंगाल जीतने के लिए वे गुजरात हारेंगे” इस बयान के साथ उन्होंने SIR प्रक्रिया, चुनाव आयोग और BJP की चुनावी रणनीति पर अनेक बड़े आरोप लगाए
बंगाल के लिए गुजरात? ममता का BJP पर बड़ा वार
ममता बनर्जी ने कहा कि BJP अब बंगाल में जीत हासिल करने के लिए चुनावी खेल खुलकर खेल रही है “गुजरात फॉर बंगाल… यही सौदा BJP करने को तैयार है,” उन्होंने तीखे अंदाज़ में कहा. उन्होंने याद दिलाया कि BJP 1990 से गुजरात की सत्ता में है और 2022 में 156 सीटें जीतकर उसने रिकॉर्ड बनाया, लेकिन “इस बार हालात बदलेंगे”
SIR पर राष्ट्रव्यापी हंगामा- ममता बोलीं, 'ये घुसपैठियों के नाम पर वोटर लिस्ट साफ़ करने का नया खेल'
ममता बनर्जी ने मतदाता सूची के इस तेज़ी से हो रहे संशोधन को BJP का नया ‘चुनावी हथियार’ बताया उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया दलित, गरीब, अल्पसंख्यक और दबे-कुचले वर्गों के वोट काटने की कोशिश है. जिनका समर्थन विपक्षी दलों के साथ रहता है “यह इतनी जल्दी क्यों? चुनाव से ठीक पहले क्यों? तीन साल लगाओ, हम मदद करेंगे,” उन्होंने कहा
'अगर अवैध घुसपैठिए थे तो सीमा कौन देख रहा था? केंद्र बताए'
ममता ने केंद्र पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 'अगर सालों से बॉर्डर जिलों में अवैध घुसपैठिए रह रहे थे, तो अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा कौन कर रहा था? एयरपोर्ट्स और कस्टम किसके नियंत्रण में हैं?” उन्होंने साफ कहा कि “जब तक मैं हूं, किसी को बाहर नहीं निकाला जाएगा'.
चुनाव आयोग पर सबसे बड़ा हमला: 'यह BJP का कमीशन बन गया है'
ममता बनर्जी ने EC को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आयोग BJP का एजेंडा चलाने में लगा है उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) की मौतों का मुद्दा उठाया और कहा कि कई BLOs मानसिक तनाव और गलत ट्रेनिंग के कारण जान गंवा बैठे “नोएडा की महिला BLO ने सुसाइड नोट में चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया.
'BJP चाहें जितना पैसा उड़ाए, लोग पैसा लेंगे पर वोट नहीं देंगे'
सत्ता के दुरुपयोग, एजेंसियों की धमकियों और पैसों की राजनीति पर भी ममता ने करारा तंज कसा उन्होंने कहा कि 'मैं BJP से कहती हूं कि मुझसे खेलोगे तो जीत नहीं पाओगे जितना पैसा खर्च करना है करो, लोग पैसा ले लेंगे पर वोट तुम्हें नहीं देंगे लोगों को रोज़गार, इज़्ज़त और सुरक्षित जीवन चाहिए न कि एक महीने का रिश्वत वाला पैसा.'
'मेरी हिम्मत मत आजमाओ… हेलीकॉप्टर छीन लो, रास्ता रोक लो, मैं अपना रास्ता खुद बना लूंगी'
एक महिला मुख्यमंत्री और ‘नारी शक्ति’ की प्रतीक बताते हुए ममता ने कहा कि “मैंने सिंगूर के किसानों के लिए 26 दिन का उपवास किया था मैं नहीं झुकी चाहे मेरी रूट रोक लो या हेलीकॉप्टर छीन लो, मैं फिर भी लोगों तक पहुंच जाऊंगी”
'2024 की वोटर लिस्ट अगर गलत थी, तो पीएम मोदी का चुनाव भी अवैध'
ममता बनर्जी ने SIR को ‘चुनाव से ठीक पहले की राजनीतिक साजिश’ बताते हुए कहा कि “नरेंद्र मोदी 2024 की वोटर लिस्ट से चुने गए थे अगर वही लिस्ट गलत है, तो क्या उनका चुनाव भी अवैध है?” उन्होंने कहा कि BJP 2016, 2021, 2024—हर चुनाव में लोगों को डराने की कोशिश करती रही, “लेकिन हर बार आप हारते हैं”
“डरना मत… जब तक मैं हूं, कोई तुम्हें नहीं हटाएगा”
उन्होंने कहा कि अगर कोई शरण मांगने भारत आता है तो BJP उन्हें ‘घुसपैठिया’ साबित करने पर तुली है “मैं वोट बैंक की राजनीति नहीं करती लेकिन मैं साफ कहती हूं—डरने की कोई बात नहीं जब तक मैं हूं, कोई आपको नहीं हटा सकता” ममता बनर्जी ने दावा किया कि बंगाल को गुजरात जैसा बनाने की BJP की कोशिश कभी सफल नहीं होगी और आने वाले चुनावों में जनता इसका जवाब देगी.





