असली नहीं तो AI ही सही! पाक को इग्नोर कर टीम इंडिया ने वर्चुअल ट्रॉफी के साथ किया सेलिब्रेट, सूर्या-शुभमन ने की मस्ती
भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार खिताब अपने नाम किया. तिलक वर्मा की शानदार पारी और कुलदीप यादव की कातिलाना गेंदबाजी ने जीत दिलाई. मैच के बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर अपने होटल चले गए, जिस पर BCCI ने कड़ी आपत्ति जताई. भारतीय खिलाड़ियों ने AI फोटो शेयर कर ट्रॉफी विवाद का जवाब दिया और सोशल मीडिया पर जीत का जश्न मनाया.;
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक बार फिर एशिया का बादशाह साबित किया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भी पड़ोसी मुल्क को हराया था.
लेकिन मैच खत्म होते ही माहौल बदल गया. भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया. नकवी काफी देर तक स्टेज पर खड़े रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उनके पास नहीं पहुंचे.
बिना ट्रॉफी के मनाया जश्न
टीम इंडिया ने मैदान पर ही जीत का जश्न मनाया लेकिन हाथ में एशिया कप की ट्रॉफी नहीं थी. इसके बाद खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने AI जनरेटेड तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आए.
AI तस्वीरों ने जीता फैन्स का दिल
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने X अकाउंट पर तिलक वर्मा और ट्रॉफी के साथ AI फोटो शेयर की और लिखा- “जब खेल खत्म हो जाता है, तो सिर्फ चैम्पियन को याद रखा जाता है.” शुभमन गिल ने भी अभिषेक शर्मा के साथ इसी तरह की फोटो शेयर कर पाकिस्तान पर तंज कसा.
दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खिताब
भारत ने दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप जीता. यह टीम इंडिया का कुल मिलाकर 9वां एशिया कप खिताब रहा. फाइनल में तिलक वर्मा की दमदार पारी और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी ने जीत की नींव रखी.
सोशल मीडिया पर छाए भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ियों के AI पोस्ट्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. फैन्स ने इसे ट्रॉफी विवाद से जोड़ते हुए कहा कि “ट्रॉफी हाथ में हो या न हो, असली चैम्पियन वही है जो मैदान पर जीतता है.”
नकवी पर फिर उठे सवाल
फाइनल खत्म होने के कुछ घंटे बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने होटल ले गए. उनके इस रवैये ने नए विवाद को जन्म दिया. BCCI ने इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया.
BCCI का सख्त बयान
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि ट्रॉफी भारत के पास आनी चाहिए क्योंकि चैंपियन वही हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नकवी का रवैया बर्दाश्त से बाहर है और ट्रॉफी जल्द लौटाई जानी चाहिए.
पूरे टूर्नामेंट में विवादों में रहे नकवी
मोहसिन नकवी का पूरा टूर्नामेंट विवादों से घिरा रहा. पाकिस्तानी टीम में उनकी दखलअंदाजी भी साफ दिखाई दी. अब देखना होगा कि एशिया कप की ये ट्रॉफी कब तक भारतीय टीम के पास पहुंचेगी.