इंग्लैंड की धरती पर पंत ने किया ऐसा कारनामा, जो आज तक कोई विकेटकीपर नहीं कर पाया

भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वे इंग्लैंड की धरती पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई विकेटकीपर बने. उन्होंने 252 रन बनाकर एलेक स्टीवर्ट का रिकॉर्ड तोड़ा और पांच लगातार 50+ स्कोर के साथ विदेशी बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए. उनके साथ केएल राहुल ने भी शतक लगाया, जिससे भारत की बढ़त 350 रन के पार पहुंच गई.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Jun 2025 12:09 AM IST

Rishabh Pant Record in England: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के उप कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला जमकर चला. उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया. इस तरह वे इंग्लैंड की धरती पर दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इसी के साथ उन्होंने एक ऐसा भी कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई विकेटकीपर नहीं कर पाया.

पंत ने पहली पारी में 134 और 118 रन बनाए हैं. इस तरह उनके रनों की संख्या 252 हो गई है. उन्होंने इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1998 में ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 204 रन (40 और 164) बनाए थे.

पंत ने भारत को शुरुआती संकट से निकाला बाहर

27 वर्षीय पंत ने न केवल शुभमन गिल के विकेट के बाद भारत को शुरुआती संकट से बाहर निकाला, बल्कि आठवां शतक लगाते हुए आधुनिक क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि भी की. उनका निडर स्ट्रोक प्ले और एनिमेटेड बातचीत भारत की दूसरी पारी में खासा चर्चा में रहा.

पंत ने 5 बार इंग्लैंड में बनाए 50 से ज्यादा रन

पंत अब इंग्लैंड में लगातार पांच बार 50 से अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं. इस सूची में डॉन ब्रैडमैन, हैंसी क्रोनिए, शिवनारायण चंद्रपॉल, कुमार संगकारा और डेरिल मिशेल शामिल हैं. स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने लगातार 7 बार इंग्लैंड में 50 से ज्यादा स्कोर बनाए हैं.

दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर 

इसके अलावा, पंत टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर भी बन गए हैं. उनसे पहले, यह कारनामा जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने किया था. पंत ने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रन की बहुमूल्य साझेदारी की.

गावस्कर के अनुरोध को पंत ने किया खारिज

दूसरी पारी में शतक बनाने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पंत से कलाबाजी करते हुए जश्न मनाने का अनुरोध किया, जिसे पंत ने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि वे अगली बार ऐसा करेंगे.

केएल राहुल ने भी जड़ा शतक

बता दें कि इंग्लैंड पर भारत ने पूरी तरह शिकंजा कस दिया है. उसने इंग्लैंड पर 370 रन की लीड ले ली है. भारत की दूसरी पारी 96 ओवर में 364 रन पर सिमट गई. पंत के अलावा, केएल राहुल ने भी शानदार शतक बनाते हुए 137 रन बनाए. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में नौवां शतक है. 

Similar News