शुभमन गिल ने जड़ी बैक टू बैक सेंचुरी, हजारे-कोहली के खास क्लब में हुए शामिल; गावस्कर का रिकॉर्ड कब तोड़ेंगे जायसवाल?

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं, कप्तान शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं, गिल ने अपने करियर की सातवीं और कप्तान के रूप में बैक टू बैक दूसरी सेंचुरी जड़ी. वे 110 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने खास कीर्तिमान बनाया है. अब वे विजय हजारे और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 2 July 2025 11:40 PM IST

India Vs England Edgbaston Test day 1 Highlights : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट पर 310 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल 114 और रविंदद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. गिल ने अपने करियर का सातवां शतक जड़ा. यह इंग्लैंड के खिलाफ बैक टू बैक तीसरी सेंचुरी हैं. अपनी इस पारी के दौरान वे विराट कोहली, विजय हजारे, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

शुभमन गिल तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक जड़े. उनसे पहले यह कारनामा विजय हजारे (1951-52: दिल्ली और ब्रेबॉर्न) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990: लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड) ने किया था.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में लगातार 3 मैचों में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

  • मोहम्मद अजहरुद्दीन – 1984-85
  • दिलीप वेंगसरकर – 1985-86
  • राहुल द्रविड़ – 2002
  • राहुल द्रविड़ – 2008-11
  • शुभमन गिल – 2024-25

भारत के कप्तान के तौर पर पहले दो टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़:

  • विराट कोहली – 3 शतक
  • विजय हजारे – 1 शतक
  • सुनील गावस्कर – 1 शतक
  • शुभमन गिल – 1 शतक (2024-25 सीरीज़ में)
  • शुभमन गिल ने विराट कोहली, हजारे और गावस्कर की लिस्ट में नाम जोड़ते हुए कप्तान बनते ही दमदार शुरुआत की है.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने भी 107 गेंद पर 87 रन की शानदार पारी खेली. वे सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 10 रन दूर रह गए. अगर दूसरी पारी में जायसवाल 10 रन और बना लेते हैं तो वे सबसे कम पारियों में 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. गावस्कर ने अपने 23वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि जायसवाल का यह 21 वां टेस्ट है.

सस्ते में आउट हुए केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी

केएल राहुल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने कुल 26 गेंदों का सामना किया. उनके अलावा, करुण नायर ने 31, ऋषभ पंत ने 25 और नीतीश रेड्डी ने 1 रन बनाए.

क्रिस वोक्स ने चटकाए 2 विकेट

क्रिस वोक्स ने 2 विकेट चटकाए. वहीं, ब्रेडन कार्स , कप्तान बेन स्टोक्स और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली. इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.

Similar News