3 ओवर गेंदबाजी, 1 नोबॉल.. 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसी रही मोहम्मद शमी की वापसी?

मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच के लिए अर्शदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया. हालांकि, इस मैच में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा. शमी ने आखिरी बार वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की तरफ से खेला था.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Jan 2025 1:14 PM IST

Mohammed Shami: इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी-20 मैच में हराकर 5 मैचों की सीरीज 2-1 से बराबर कर ली है. इस मैच में अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. शमी ने 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. हालांकि, उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा, जैसा सभी को उम्मीद थी.

शमी ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 1 नोबॉल फेंकते हुए 25 रन दिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.30 रही. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या को 2, जबकि रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.

वनडे वर्ल्डकप 2023 में खेला अंतिम मैच

मोहम्मद शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में हुए वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में खेला था. इसके बाद वे चोटिल हो गए थे. चोट से उबरने के बाद उन्होंने घरेलू मैच खेला.

सूर्या को शमी पर है भरोसा

शमी ने अपने कमबैक मैच में 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. उन्होंने गेंद को सही दिशा में घुमाया, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंता कम हुई. कप्तान सूर्यकुमार यादव को भरोसा है कि शमी आगे के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.

बेन डकेट ने बनाए 51 रन 

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा, लियम लिविंग्सटन ने 24 गेंदों पर 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए.

145 रन ही बना सकी टीम इंडिया

इंग्लैंड की तरफ से रखे गए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर केवल 145 रन ही बना सकी. इस तरह इंग्लैंड ने 26 रनों से मैच जीत लिया. हार्दिक पांड्या टीम के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 35 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली. अभिषेक शर्मा 24, संजू सैमसन 3, सूर्यकुमार यादव 14, तिलक वर्मा 18, वाशिंगटन सुंदर 6, अक्षर पटेल 15, ध्रुव जुरेल 2 और मोहम्मद शमी 7 रन बनाकर आउट हुए.

आदिल रशीद ने की शानदार गेंदबाजी

इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं, जेमी ओवरटन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जोफ्रा आर्चर और ब्रेडन कार्स को 2-2, जबकि मार्क वुड को 1 विकेट मिला. सीरीज का चौथा मैच पुणे में 31 जनवरी को खेला जाएगा.

Similar News