Begin typing your search...

रोहित शर्मा और विराट कोहली की कौन लेगा जगह? रेस में ये दो नाम सबसे आगे

रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि वे कौन से दो खिलाड़ी है, जो उनकी जगह लेंगे. रोहित और कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खामोश रहा, जिसकी वजह से भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से गंवानी पड़ी.

रोहित शर्मा और विराट कोहली की कौन लेगा जगह? रेस में ये दो नाम सबसे आगे
X
( Image Source:  ANI )

टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. दोनों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा. रोहित और विराट पूरी सीरीज में फॉर्म से जूझते हुए नजर आए. यही वजह रही कि भारत को 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों बल्लेबाज जल्द ही इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह देंगे.

रोहित और विराट दोनों ने 2024 का वर्ल्डकप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. अब वे टेस्ट और वनडे में ही खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब दोनों खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो उनकी जगह कौन लेगा. फिलहाल इस रेस में दो खिलाड़ी सबसे आगे नजर आ रहे हैं. वे हैं- शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल.

'गिल और जायसवाल ही आगे बढ़ा सकते हैं रोहित-विराट की विरासत'

स्टार स्पोर्ट्स के शो 'डीप पॉइंट' पर जब संजय मांजरेकर और संजय बांगर से व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित और विराट के उत्तराधिकारी के बारे में सवाल पूछा गया तो दोनों ने कहा कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ही दोनों की विरासत को आगे ले जा सकते हैं. मांजरेकर ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे. वे पहले ही वनडे में 200 रन बना चुके हैं. हमने टेस्ट मैचों में यशस्वी का प्रदर्शन देखा है... लेकिन उनके लिए वनडे और टी-20 विश्वकप जीतना बहुत बड़ी बात है. उनमें यह क्षमता है. जब उन्हें अवसर मिलेगा, वह ऐसा करेंगे."

यशस्वी का अब तक नहीं हुआ वनडे डेब्यू

यशस्वी का वाइट-बॉल करियर टेस्ट क्रिकेट की तरह आगे नहीं बढ़ पाया है. उन्होंने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है, जबकि उन्होंने अब तक 23 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 के उच्चतम स्कोर, 36.15 के औसत और 164.31 के स्ट्राइक रेट के साथ 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं.

यशस्वी ने 19 टेस्ट में बनाए 1798 रन

टी-20 की तुलना में यशस्वी ने 2023 में पदार्पण करने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 19 टेस्ट की 36 पारियों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक, जिनमें से दो दोहरे शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं.

गिल और यशस्वी नई पीढ़ी के लिए हैं ट्रेंडसेटर

बांगर ने कहा कि गिल और जायसवाल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. यहां आपको रन बनाने के सबसे अधिक मौके मिलते हैं. दोनों उसी आयु वर्ग में हैं, जिसमें रोहित और विराट 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में थे. उन्होंने कहा कि यशस्वी गिल की तुलना में थोड़े छोटे हैं. दोनों ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है. इसलिए मुझे लगता है कि वे भारतीय टीम के लिए नई पीढ़ी के ट्रेंडसेटर हैं.

भारत के भावी कप्तान हैं गिल

गिल को भारत के भावी कप्तान भी माना जा रहा है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. गिल ने अब तक 32 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अब तक वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं.

गिल ने वनडे में बनाए सबसे ज्यादा रन

गिल ने 58.20 की औसत से 2328 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, उन्होंने 30.42 की औसत और 139.7 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल हैं. वहीं, टेस्ट मैचों में, गिल ने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख