Begin typing your search...

गौतम गंभीर की 'स्‍ट्रैटजी' से जीते इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरा T-20, तिलक वर्मा ने कर दिया खुलासा

टीम इंडिया के उभरते सितारे तिलक वर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी उन्‍होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया. अब वर्मा ने खुलासा किया है कि कोच गौतम गंभीर की एक सलाह की बदौलत वो ऐसा कर पाए.

गौतम गंभीर की स्‍ट्रैटजी से जीते इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरा T-20, तिलक वर्मा ने कर दिया खुलासा
X
Gautam Gambhir
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 27 Jan 2025 2:41 PM IST

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के उभरते सितारे तिलक वर्मा लगातार फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भी उन्‍होंने 55 गेंदों में 72 रनों की शनादार पारी खेली और टीम को जीत तक ले गए. 166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए तिलक ने शानदार बैटिंग की जिसकी बदौलत टीम ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया. इस तरह 5 मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 से बढ़त हासिल हो गई है.

अब तिलक वर्मा ने खुलासा किया है कि दूसरे टी-20 में उनकी शानदार पारी के पीछे ड्रेसिंग रूम से मिले कोच गौतम गंभीर के मैसेज की अहम भूमिका रही. तिलक ने कहा कि ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गंभीर के मैसेज से उनका फोकस हुआ.

गौतम गंभीर ने दी थी यह सलाह

तिलक ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, "गौतम सर ने पिछली पारी में मुझसे कहा था कि जब आपको एक ओवर में 10 रन चाहिए, तो आप ऐसा कर सकते हैं. जब आपको 7-8 रन चाहिए, तो आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए, आपको अंत तक टिके रहने की जरूरत है. आप कैसे भी खेलें, नॉन-स्ट्राइकर को रन बनाने दें. आपका काम एक ओवर में एक या दो बाउंड्री लगाना और सिंगल लेना है. अगर आप अंत तक टिके रहते हैं, तो हम गेम जीत जाते हैं.''

तिलक ने आगे कहा, "उन्होंने पहले मैच में भी मुझसे यही कहा था. और दूसरे मैच में भी ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, तुम्हें अंत तक खेलना है. इसलिए, मेरे दिमाग में यह बात थी कि मैं अंत तक खेलूंगा. और मुझे विश्वास था कि मैं मैच जीत जाऊंगा.''

शानदार पारी में दिखा तिलक का धैर्य

तिलक की शानदार पारी में उनका धैर्य देखने लायक था. तिलक ने सुनिश्चित किया कि सिंगल और डबल के साथ स्कोर बढ़ता रहे और साथ ही सही मौके पर बाउंड्री भी हासिल की. ​दबाव को झेलने और टीम की रणनीति को लागू करने की उनकी क्षमता एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में उनके बढ़ते कद को दर्शाती है.

इस पारी के साथ ही तिलक वर्मा ने टीम के लिए न केवल एक शानदार जीत हासिल की, बल्‍क‍ि टीम इंडिया के उभरते सितारों में अपनी जगह और भी पक्‍की कर ली.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख