इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज जीतने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, क्या फॉर्म में आएंगे SKY?
भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस मैच में सभी की निगाहें कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर भी होंगी. वे पिछले दो मैचों में महज 12 रन ही बना सके हैं. वहीं, संजू सैमसन भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

IND vs ENG 3rd T20I Match : भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी. भारत ने कोलकाता में खेला गया पहला टी-20 मैच 7 विकेट से, जबकि चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में फैन्स की निगाहें कप्तान सूर्यकुमार यादव (SKY) के फॉर्म पर भी टिकी होंगी.
सूर्यकुमार यादव को काफी बहस के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी. कई लोग हार्दिक पांड्या को कप्तान बनते हुए देखने चाहते थे. इस समय कप्तान का बल्ला रूठा हुआ है. ऐसे में SKY को दिखाना होगा कि उन्हें टी-20 का विस्फोटक बल्लेबाज क्यों कहा जाता है. आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में SKY चौथे, जबकि तिलक वर्मा तीसरे नंबर हैं. तिलक इस सीरीज में एक भी बार आउट नहीं हुए हैं.
पिछली 11 पारियों में SKY ने लगाए केवल 2 अर्धशतक
SKY ने 2024 में टी-20 वर्ल्डकप के बाद पिछली 11 पारियों में केवल 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 की औसत से 242 रन बनाए. 2024 में सूर्या ने 26.81 की औसत से 429 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 26.81 रहा. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों पर 75 रन भी बनाए.
घरेलू मैचों में भी नहीं चला बल्ला
SKY का बल्ला घरेलू क्रिकेट में भी नहीं चला. उन्होंने पांच मैचों में 26.4 की औसत के साथ केवल 132 रन बनाए. इसमें केवल एक फिफ्टी शामिल है.
2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे SKY
SKY 2022 में 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 1164 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें उन्होंने दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए. 2023 में, SKY ने 23 पारियों में 48.86 की औसत और 155.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 733 रन बनाए. इस सीरीज़ में, सूर्या कोलकाता में 0 और चेन्नई में 12 रन बनाकर आउट हुए.
कैसी रहेगी राजकोट की पिच?
राजकोट में अबतक 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें पहली पारी का औसत स्कोर 189 है. भारत ने पिछली बार राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 228 रन बनाए थे. वहीं, नवंबर-दिसंबर में आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैचों में भी 170 से ज्यादा का स्कोर देखने को मिला था. ऐसे में इस मैच में हमें तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है. यहां टारगेट का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादा जीत मिली है.
मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है. उन्हें रवि बिश्नोई की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. अगर शमी को टीम में नहीं शामिल किया जाता है तो हर्षित राणा पर मैनेजमेंट विचार कर सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी/हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.