जसप्रीत बुमराह बने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, जो रूट और हैरी ब्रुक को दी पटखनी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. साल 2024 उनके लिए बेहद खास रहा है क्योंकि लगभग पूरे साल वो जबरदस्त फॉर्म में रहे. उनकी इसी फॉर्म को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब देने का फैसला किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की आन, बान और शान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. जी हां, साल 2024 में उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है.
जसप्रीत बुमराह 2024 में टॉप फॉर्म में रहे और उन्होंने भारत के लिए अपने हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज को अब ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. बुमराह की प्रतिभा घरेलू और विदेशी दोनों ही परिस्थितियों में देखने को मिली. कैसी भी पिच रहे, इस तेज गेंदबाज ने हर बार अपना बेस्ट दिया.
यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
बुमराह ने इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रुक और श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस (श्रीलंका) को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है. बुमराह यह पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली हैं.
घरेलू मैदानों पर बुमराह जबरदस्त फॉर्म में रहे और उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज की. वहीं अगर विदेशी पिचों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की उनकी दमदार गेंदबाजी का लोहा सबने माना.
साल 2024 में बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 71 विकेट झटके और दुनिया में पहले नंबर पर रहे. वहीं इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने 11 मैचों में 52 विकेट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. भारत के इस तेज गेंदबाज ने 14.92 की औसत से रन भी बनाए.
बुमराह ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 357 ओवर भी फेंके हैं, जो साबित करता है कि वो बेहतरीन गेंदबाज़ क्यों हैं. वह रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 70 से ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज़ हैं.
टेस्ट में बुमराह के लिए 2024 कैसा रहा?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए इस तेज गेंदबाज ने 2024 की शुरुआत केपटाउन में दो पारियों में आठ विकेट लेकर की, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 19 विकेट लेकर भारत को 4-1 से जीत दिलाई. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुमराह ने अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 32 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के दौरान ही बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बने. वह टेस्ट इतिहास में 200 से कम औसत (19.4) वाले एकमात्र गेंदबाज भी बने.