हैरी ब्रूक हों या ट्रेविस हेड... सबसे आगे निकले बुमराह, ICC का यह खास अवार्ड जीतने वाले बने पांचवें भारतीय
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड उन्होंने ट्रेविस हेड, जो रूट और हैरी ब्रूक को पीछे छोड़कर हासिल किया है. इसके साथ ही वे यह पुरस्कार पाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले सचिन, द्रविड़, अश्विन और विराट कोहली यह अवार्ड पा चुके हैं.

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड साबित करता है कि क्रिकेट के लंबे प्रारूप में उन्होंने कितना अद्भुत प्रदर्शन किया है. उन्होंने ट्रेविस हेड, जो रूट और हैरी ब्रूक को पछाड़कर यह खिताब जीता है.
बुमराह राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017, 2018) के बाद भारत की तरफ से यह पुरस्कार हासिल करने वाले पांचवें भारतीय हैं.
आईसीसी ने कहा कि ऐसे साल में, जब क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा रहा, जसप्रीत बुमराह ने साबित कर दिया कि क्यों वह आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह इस समय टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हैं. वे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने ये विकेट 20 से कम की औसत के साथ लिए हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. गेंदबाजी रैंकिंग में उनके नाम 907 रेटिंग अंक हैं. यह किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा है.
बुमराह ने T20 विश्व कप 2024 में 17 साल बाद भारत के खिताब जीतने के अभियान की अगुआई की. उन्होंने 8.26 की आश्चर्यजनक औसत और सिर्फ़ 4.17 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए, जिससे वे प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने.
13 टेस्ट मैचों में चटकाए 71 विकेट
बुमराह ने पिछले साल सिर्फ 13 मैचों में 71 टेस्ट विकेट हासिल किए, जो 2024 में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं. वे एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने 32 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में चटकाए 6 विकेट
बुमराह ने 2024 के साल की शुरुआत केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट लेकर की, जिसमें दूसरी पारी में छह विकेट लेना भी शामिल है. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बड़ी जीत दर्ज की और सीराज को ड्रा कराने में कामयाबी हासिल की. इसके बाद, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 4-1 की सीरीज जीत में 19 विकेट चटकाए, जिससे डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की स्थिति मजबूत हो गई.