India vs England 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट शुरू होने से पहले भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बांह पर क्यों बांधी काली पट्टी?
एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत दिवंगत इंग्लिश बल्लेबाज वेन लार्किंस को श्रद्धांजलि के साथ हुई. दोनों टीमों ने काली पट्टियाँ पहनकर और एक मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जबकि भारत ने बुमराह को आराम देते हुए आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी को मौका दिया. इंग्लैंड लीड्स टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.;
India Vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत भावनात्मक माहौल में हुई, जब दोनों टीमों ने हाल ही में दिवंगत इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज वेन लार्किंस को श्रद्धांजलि दी. मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर और एक मिनट का मौन रखकर लार्किंस को याद किया.
वेन लार्किंस ने 1979 से 1991 के बीच इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले थे. वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और टॉप ऑर्डर में मजबूती के लिए जाने जाते थे. उन्होंने नॉर्थैम्पटनशायर और डरहम की ओर से घरेलू क्रिकेट में 27,000 से अधिक फर्स्ट क्लास रन बनाए और काउंटी क्रिकेट में उनकी भूमिका बेहद अहम मानी जाती है.
मैच की शुरुआत बादलों से ढके आसमान के नीचे हुई, लेकिन मैदान पर मौन के उस क्षण ने क्रिकेट की परंपराओं और पूर्व खिलाड़ियों के योगदान को याद दिला दिया. लार्किंस भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट जगत में उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी.
टॉस और टीम अपडेट
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लगातार दूसरा टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने पिछली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि भारत ने तीन बदलाव किए हैं. आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं, जसप्रीत बुमराह, बी साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है. कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह को आराम देने की वजह उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को बताया.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
भारत की प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.