टिम डेविड-स्टोइनिस की तूफानी पारी पर फिरा पानी, भारत ने तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया; सुंदर की आतिशी बल्लेबाजी

भारत ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों पर नाबाद 49 रन ठोक मैच पलट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड और स्टोइनिस की दमदार पारियों से 186 रन बनाए, जवाब में भारत ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 2 Nov 2025 5:30 PM IST

India Vs Australia 3rd ODI Match Highlights: भारत ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाए. जितेश शर्मा भी 13 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 24, शुभमन गिल ने 15, सूर्यकुमार यादव ने 24, तिलक वर्मा ने 29 और अक्षर पटेल ने 17 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने 3 और जेवियर बार्टलेट ने 1 विकेट लिया.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा. वहीं, भारत ने 187 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया.

टिम डेविड और स्टोइनिस की विस्फोटक पारी

टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने विस्फोटक पारी खेली. दोनों ने गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजने में कोई कमी नहीं की. डेविड ने महज 38 गेंदों में 5 छक्कों और 8 चोकों की मदद से 194.74 की स्ट्राइक रेट के सात 74 रन बनाए. वहीं, स्टोइनिस ने 39 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली. मैथ्यू शॉर्ट 26 और जेवियर बार्टलेट 3 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, ट्रैविस हेड ने 6, मिचेल मार्श ने 11 और जोश इंगलिश ने 1 रन बनाए. मिचेल ओवेन अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

अर्शदीप सिंह ने चटकाए 3 विकेट

अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, वरुण चक्रवर्ती को 2 और शिवम दुबे को 1 विकेट मिला. हाालंकि, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को कोई विकेट नहीं मिला.

Similar News