425 दिन के बाद घर में टी-20 मैच हारा भारत, 26 रनों से इंग्लैंड को मिली जीत; सीरीज 2-1 पर पहुंची
भारतीय टीम 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 145 रन बना सकी और 27 रनों से मैच हार गई. हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली.इंग्लैंड के गेंदबाज जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दबाव में रखा.;
IND vs ENG: राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद इंग्लैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने मध्यक्रम पर दबाव बनाया, लेकिन मेहमान टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया.
जवाब में भारतीय बल्लेबाजी कमजोर साबित हुई और टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर सिर्फ 145 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया. वहीं भारत लगभग 425 दिन बाद टी-20 मैच घर में हारा है. अब सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार, 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम सीरीज में वापसी और बराबरी का लक्ष्य लेकर उतरेगी.
वरुण चक्रवर्ती ने लिए पांच विकेट
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए बेन डकेत ने 51, लियाम लिविंगस्टोन ने 43 और जोस बटलर ने 24 रन बनाए. भारत के वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या को दो और रवि बिश्नोई तथा अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट महज पांच रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डकेत और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की अहम साझेदारी की, जिसे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा.
इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका
इंग्लैंड की पारी में डकेत ने 26 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. हैरी ब्रूक ने 8, जैमी स्मिथ ने 6 और जैमी ओवरटन ने शून्य रन बनाए. अंत में आदिल रशीद और मार्क वुड ने 10-10 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारतीय गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की, जिससे इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका जा सका.
हार्दिक पंड्या ने बनाए 40 रन
भारतीय टीम 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और मैच 27 रन से हार गई. संजू सैमसन ने 3 रन, अभिषेक शर्मा ने 24, सूर्यकुमार यादव ने 14 और तिलक वर्मा ने 18 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 6 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 15, ध्रुव जुरेल ने 2 और मोहम्मद शमी ने 7 रन बनाए. रवि बिश्नोई 4 और वरुण चक्रवर्ती 1 रन पर नाबाद रहे. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जेमी ओवर्टन ने 3 विकेट झटके, जबकि जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स ने 2-2 विकेट लिए. मार्क वुड और आदिल रशीद को भी 1-1 सफलता मिली.