IND W AUS W: मंधाना के शतक से भारत ने रचा इतिहास, महज 7 रन से इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया

IND W AUS W: स्मृति मंधाना के शानदार शतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 292 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर इतिहास रच दिया. मंधाना ने 91 गेंदों पर 117 रन की बेशकीमती पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 14 चौके शामिल रहे. इस मैच में इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 Sept 2025 6:35 PM IST

IND W AUS W: स्मृति मंधाना के शानदार शतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 292 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर इतिहास रच दिया. मंधाना ने 91 गेंदों पर 117 रन की बेशकीमती पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 14 चौके शामिल रहे. इस मैच में इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर दर्ज है. 2022 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने हैमिल्टन में 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे. अगर भारतीय टीम 7 रन और बना लेती तो इंग्लैंड का रिकॉर्ड टूट जाता.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर

  • 298/8 - इंग्लैंड, हैमिल्टन, 2022 विश्व कप
  • 292 - भारत, मुल्लांपुर, 2025
  • 288/6 - न्यूजीलैंड, नॉर्थ सिडनी, 2012
  • 285 - इंग्लैंड, क्राइस्टचर्च, 2022 विश्व कप फाइनल
  • 285/9 - इंग्लैंड, टॉन्टन, 2023

दीप्ति शर्मा ने बनाए 40 रन

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 40 रन बनाए. इसके अलावा, विकेटकीपर रिचा घोष ने 29, स्नेह राणा ने 24, प्रतिका रावल ने 25, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17, हरलीन देओल ने 10, राधा यादव ने 6, अरुंधति रेड्डी ने 4 और क्रांति गौड़ ने 2 रन बनाए. रेणुका सिंह 3 रन बनाकर नाबाद रहीं.

Darcie Brown ने चटकाए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की ओर से Darcie Brown ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा, Ashleigh Gardner ने 2, जबकि Megan Schutt, Annabel Sutherland और Tahlia McGrath ने 1-1 विकेट लिए.

Similar News