IND vs SA 1st Test: ईडन गार्डन्स में भारत की हार के बाद बुमराह-बावुमा की बातचीत का वीडियो वायरल, दोनों में क्या बात हुई?
ईडन गार्डन्स टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की 15 साल बाद ऐतिहासिक जीत के बाद बुमराह और बावुमा की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह दृश्य उस समय चर्चा में आया जब मैच के दौरान स्टंप माइक पर ‘बौना’ टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था. जीत के बाद बुमराह ने बावुमा से हाथ मिलाया और दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई, जिसे खिलाड़ी भावना की मिसाल माना जा रहा है. इस मैच में बावुमा के नाबाद 55 और साइमन हार्मर की गेंदबाजी ने भारत को 93 पर समेटकर सीरीज में साउथ अफ्रीका को 1-0 की बढ़त दिलाई.;
Jasprit Bumrah Temba Bavuma viral video: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने 15 साल बाद भारतीय सरज़मीं पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. मैच के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा आपस में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि मुकाबले के दौरान स्टंप माइक पर बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत को कथित तौर पर बावुमा की हाइट को लेकर 'बौना' शब्द कहने की बात सामने आई थी. इस ऑडियो क्लिप पर क्रिकेट जगत दो हिस्सों में बंट गया- कुछ ने इसे मज़ाक बताया, तो कईयों ने इसे असंवेदनशील करार दिया. इसी विवाद के बीच मैच खत्म होते ही बुमराह का बावुमा के पास जाकर हाथ मिलाना और बातचीत करना फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया.
जीत के बाद बुमराह ने बावुमा को क्यों गले लगाया?
दक्षिण अफ्रीका की जीत की औपचारिक घोषणा होते ही बुमराह तेज़ी से बावुमा की ओर बढ़े. वीडियो में बुमराह उनके कंधे पर हाथ रखते दिखते हैं. दोनों के बीच लगभग 6–7 सेकंड की बातचीत होती है और फिर वे हैंडशेक के साथ एक-दूसरे से अलग होते हैं. यह दृश्य पूरे विवाद के बाद मैदान पर खिलाड़ी भावना और सम्मान का मजबूत संदेश देता है.
दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई?
स्टंप माइक ने इस बातचीत को रिकॉर्ड नहीं किया, पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बुमराह ने या तो बावुमा को कठिन परिस्थितियों में जीत हासिल करने के लिए बधाई दी होगी, या फिर मैच के दौरान हुई टिप्पणी के लिए खेद जताया होगा. बावुमा के चेहरे के भाव भी बातचीत के दौरान सहज और सामान्य नज़र आए.
मैच का मोड़: बावुमा बने ‘लोन वॉरियर’
पहली पारी में 159 पर ढेर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी की. भारत के खिलाफ 123 रनों की बढ़त बड़ी नहीं थी, लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा ने कठिन पिच पर नाबाद 55 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर मैच की दिशा बदल दी. ये मैच का एकमात्र अर्धशतक था. बावुमा ने दूसरी पारी में कॉर्बिन बॉश के साथ 44 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने बढ़त को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया.
भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, हार की बड़ी वजहें
124 रनों के आसान दिखने वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत मात्र 93 रन पर ढेर हो गया. इसकी वजह थीं,
- पिच चुनौतीपूर्ण थी
- स्पिनर साइमन हार्मर ने 4/21 से कहर बरपाय
- मार्को जानसेन, मार्कराम और केशव महाराज ने लगातार दबाव बनाए रखा
- कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके, जिसकी कमी टीम को साफ दिखी।
इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत को अब सीरीज बचाने के लिए अगले टेस्ट में हर हालत में जीतना होगा.