Begin typing your search...

IND vs SA: पिच को लेकर ये क्या बोल गए हेड कोच गौतम गंभीर? हार के बाद कह दी बड़ी बात

साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच के बाद ईडन गार्डन्स की पिच पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पिच का बचाव करते दिखाई दिए.

IND vs SA: पिच को लेकर ये क्या बोल गए हेड कोच गौतम गंभीर? हार के बाद कह दी बड़ी बात
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 16 Nov 2025 4:40 PM IST

India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के सामने इस मैच को जीतने के लिए महज 124 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 93 रनों पर ढेर हो गई.

मैच के बाद ईडन गार्डन्स की पिच पर भी अब काफी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच मैच के बाद पिच का बचाव करते हुए दिखाई दिए. मैच के बाद कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आया.

पिच को लेकर क्या बोले गौतम गंभीर?

कोलकाता की पिच पर टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को जमकर मदद मिली. हालांकि जहां एक तरफ मैच के बाद पिच पर काफी सवाल उठ रहे हैं तो वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पिच का बचाव करते हुए दिखाई दिए.

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि "पिच में कोई दिक्कत नहीं थी, हमने जिस तरह की पिच मांगी थी ये वैसी ही थी. आप अगर मानसिक रूप से मजबूत और अच्छे डिफेंस से खेलते हैं तो इस पिच पर रन बन सकते थे. तकनीक से ज्यादा बल्लेबाजों की मानसिकता मजबूत होनी चाहिए"

साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर ने बरपाया कहर

इस मैच की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 153 रन बनाए थे, जिसके बाद टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य था. लेकिन साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर की घूमती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए थे. इस मैच में साइमन हार्मर ने कुल 8 विकेट चटकाए थे. जिसमें उन्होंने 4 पहली और 4 दूसरी पारी में विकेट चटकाए थे.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख