IND Vs ENG First Test: केएल राहुल ने दूसरी पारी में जड़ी सेंचुरी, पंत ने भी रचा इतिहास; भारत ने दोहराया 2007 का कारनामा
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जड़कर टीम को फ्रंटफुट पर ला दिया है. केएल राहुल ने 9वां और पंत ने 8वां शतक जड़ा. दोनों के बीच 180 रन से अधिक साझेदारी हो चुकी है. पंत अब इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.;
IND Vs ENG Test KL Rahul Century: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल के शानदार शतक और ऋषभ पंत की तूफानी पारी के दम पर भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारत ने खबर लिखे जाने तक 72 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए हैं. पंत ने 140 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए. वहीं, राहुल 219 गेंद पर 113 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत का यह 8वां टेस्ट शतक है.
केएल राहुल ने संभलकर खेलते हुए भारत को शुरुआती झटकों से उबारा. यशस्वी जायसवाल 4, साई सुदर्शन 30 और कप्तान शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हुए. राहुल का पंत ने बखूबी साथ दिया. दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी हुई. राहुल ने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक लगाया.
पंत ने रचा इतिहास
पंत ने इंग्लैंड में लगातार पिछली बार पांच टेस्ट पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया है. उनकी पिछली पांच पारियां 50, 146, 57, 134, 118 है. इसके सहारे पंत अब उन चुनिंदा विदेशी बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में लगातार 5 टेस्ट पारियों में 50+ स्कोर किया हो. इस ऐतिहासिक लिस्ट में पंत के साथ डॉन ब्रैडमैन, हैंसी क्रोनिए, शिवनारायण चंद्रपॉल, कुमार संगकारा और डेरिल मिचेल शामिल हैं.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं स्टीव स्मिथ, जिनके नाम इंग्लैंड में लगातार 7 पारियों में 50+ रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके साथ ही,पंत ने इंग्लैंड के स्पिनरों के खिलाफ 28 छक्के लगाए हैं, जो 2000 के बाद से विपक्षी स्पिनरों के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं. यह उपलब्धि पंत की तकनीकी क्षमता, हालात के अनुरूप खेलने की कला और आत्मविश्वास का प्रतीक है. इंग्लैंड में विदेशी बल्लेबाजों के लिए लगातार प्रदर्शन करना बेहद मुश्किल माना जाता है, लेकिन पंत ने इसे अपनी बल्लेबाज़ी से आसान बना दिया है.
इंग्लैंड में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने पंत
पंत इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. वहीं, एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले वे सातवें भारतीय हैं. पंत से पहले एंडी फ्लावर पहले विकेटकीपर थे, जिन्होंने एक टीम के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरारे में 2001 में पहली पारी में 142 और दूसरी पारी में नाबाद 199 रन बनाए थे.
पहली पारी में अर्धशतक से चूके थे राहुल
पहली पारी में राहुल अर्धशतक से चूक गए थे. वे 42 रन पर आउट हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में राहुल ने धैर्य और संयम के साथ बल्लेबाजी की.
भारत के लिए टेस्ट की प्रत्येक पारी में शतक
- विजय हजारे
- सुनील गावस्कर
- राहुल द्रविड़
- विराट कोहली
- अजिंक्य रहाणे
- रोहित शर्मा
- ऋषभ पंत
2007 के बाद 4 बल्लेबाजों ने लगाया शतक
विदेशी धरती पर टेस्ट मैच में भारत द्वारा चार शतक लगाने का यह दूसरा मामला है. पहला मामला 2007 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज हुआ था.