इतना सस्ता मिलेगा T20 World Cup 2026 का टिकट, दिन-तारीख और समय कर लें नोट; जानें कैसे कर सकेंगे बुक

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों के लेकर आईसीसी ने बड़ी घोषणा की है. इस टिकटों का दाम काफी सस्ता रखा गया है जिसे हर कोई आसानी से खरीद सकता है. टिकटों की बुकिंग 11 दिसंबर से शुरू कर दी है. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

आईसीसी ने क्रिकेट फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए 11 दिसंबर यानी आज से टी20 विश्व कप 2026 के टिकटों की बिक्री का पहला चरण शुरू करने की घोषणा कर दी है. इस बार टिकटों की कीमतों को इतिहास में पहली बार इतना कम रखा गया है, ताकि हर वर्ग के प्रशंसक स्टेडियम में बैठकर वर्ल्ड कप के मैचों का आनंद ले सकें. टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से किया जाएगा, जहां 20 टीमें 55 रोमांचक मुकाबलों में आमने-सामने होंगी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा. उद्घाटन दिवस पर ही तीन हाई-वोल्टेज मैच खेले जाएंगे, जिनमें सबसे आकर्षक मुकाबला मुंबई में मौजूदा चैंपियन भारत और अमेरिका के बीच होगा.

टिकटों की कीमतें बेहद कम

आईसीसी ने घोषणा की है कि पहली चरण की टिकट कीमतें भारत में 100 रुपये से और श्रीलंका में LKR 1000 से शुरू होंगी. 20 लाख से ज्यादा टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिससे दर्शकों को अपनी सुविधानुसार विकल्प चुनने का मौका मिलेगा.

आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा “टिकट बिक्री का पहला चरण, अब तक के सबसे सुलभ और वैश्विक आईसीसी आयोजन को सफल बनाने की दिशा में हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. हमारा लक्ष्य है कि आर्थिक स्थिति या भौगोलिक दूरी जैसी कोई भी बाधा किसी प्रशंसक को स्टेडियम अनुभव से दूर न कर सके.”

उन्होंने आगे कहा “सिर्फ 100 रुपये और LKR 1000 से शुरू होने वाले टिकटों के साथ, हम अपनी रणनीति के केंद्र में किफायतीपन को रख रहे हैं. हम चाहते हैं कि लोग दूर से नहीं, बल्कि स्टेडियम के भीतर क्रिकेट के जादू में शामिल हों.”

भारत और श्रीलंका में कुल आठ स्थानों पर होंगे मैच

टी20 विश्व कप 2026 को भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करेंगे. इस टूर्नामेंट के लिए भारत में 5 वेन्यू और श्रीलंका में 3 वेन्यू रखे गए हैं. पहले दिन 3 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश और भारत बनाम अमेरिका के मैच शामिल हैं.

Similar News