साल 2013 का वो शैम्पू ऐड, जिसने बना दी थी विराट-अनुष्का की जोड़ी; शादी के 8 साल पूरे होने पर फैंस ऐसे दे रहे बधाई
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मना रहे हैं. साल 2017 में विराट-अनुष्का ने इटली में एक-दूसरे से शादी की थी. उनकी पहली मुलाकात साल 2013 में एक शैम्पू ऐड के दौरान हुई थी.
Virat-Anushka Wedding Anniversary: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की आठवीं सालगिरह मना रहे हैं. विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के खूबसूरत टस्कनी में एक निजी और बेहद शांत समारोह में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया था. तब से लेकर अब तक यह जोड़ी देश की सबसे चर्चित और पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ियों में शामिल रही है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
‘विरुष्का’ की 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की झड़ी लग गई है. फैंस से लेकर आरसीबी तक, हर कोई इस कपल को खास संदेश भेज रहा है. अपनी सादगी, एक-दूसरे के प्रति सम्मान और खूबसूरत पारिवारिक जीवन के कारण विराट–अनुष्का लाखों दिलों की धड़कन बने हुए हैं.
आरसीबी ने शेयर किए दिल छू लेने वाले पोस्ट
आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट-अनुष्का के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की. RCB ने अपनी पोस्ट में इस स्टार कपल की खूबसूरत तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. जिसको फैंस खूब प्यार दे रहे हैं और तरह-तरह की कमेंट करके विराट-अनुष्का को बधाई दे रहे हैं.
जब-जब अनुष्का पहुंची स्टेडियम, छा गई सोशल मीडिया
अनुष्का शर्मा कई बार टीम इंडिया के मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आती रही हैं. हर बार उनकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और वह लाइमलाइट में छा जाती हैं. वहीं विराट भी अपने अंदाज में अनुष्का के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं. खासकर शतक लगाने के बाद अपनी वेडिंग रिंग को चूमने की उनकी आदत फैंस का दिल जीत लेती है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो शतक जड़ने के बाद भी वह अपने लकी लॉकेट को किस करते दिखे थे.
साल 2013 के ऐड सेट से शुरू हुई कहानी
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. उस समय विराट ने माना था कि वह काफी नर्वस थे, क्योंकि उन्हें एक्टिंग का ज्यादा अनुभव नहीं था. शूट के दौरान दोनों के बीच दोस्ती पनपी और धीरे-धीरे यह रिश्ता खास बनता गया.
मेलबर्न टेस्ट में विराट का फ्लाइंग किस बना सुर्खियों का केंद्र
मेलबर्न टेस्ट के दौरान जब विराट ने शानदार शतक लगाया था, तब अनुष्का स्टैंड्स में मौजूद थीं. शतक पूरा होते ही विराट ने उनकी ओर फ्लाइंग किस भेजकर अपने प्यार का इजहार किया. यह पल मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हुआ, जिससे उनकी डेटिंग की खबरें मुहर लग गईं थी.
विराट-अनुष्का के 2 बच्चे
कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। इसके बाद विराट-अनुष्का साल 2021 में पहली बार माता-पिता बने, जब अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा. इसके बाद साल 2024 में दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा.





