Harry BrooK पर IPL के दो सीजन के लिए क्यों लगा बैन? जान लीजिए BCCI का यह नियम

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक अब दो साल तक आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. उन्हें आखिरी समय पर अपना नाम वापस लेने के कारण यह फैसला लिया गया है. आईपीएल के नियमों के मुताबिक, नीलामी में चुने जाने के बाद अगर कोई विदेशी प्लेयर चोटिल न होने के बावजूद अपना नाम वापस लेता है तो उस पर दो का बैन लगाया जाता है. ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 13 March 2025 11:58 PM IST

Harry Brook withdraws from IPL: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीज़न से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके चलते उन्हें दो सत्रों के लिए आईपीएल खेलने पर बैन लग गया है. यह लगातार दूसरा साल है जब ब्रूक ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है.

बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, यदि कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में चुने जाने के बाद टूर्नामेंट से पहले अपना नाम वापस लेता है, तो उसे दो सत्रों के लिए आईपीएल से प्रतिबंधित किया जा सकता है. बैन से छूट तभी मिल सकती है, जब खिलाड़ी चोटिल हो जाए.

ब्रूक ने क्या कहा?

ब्रूक ने सोशल मीडिया पर कहा, "मैंने आगामी आईपीएल से हटने का बहुत कठिन निर्णय लिया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं. यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण समय है. मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं. ऐसा करने के लिए, मुझे अपने करियर के अब तक के सबसे व्यस्त अवधि के बाद पुन: ऊर्जा की आवश्यकता है.'

'अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है'

ब्रूक ने कहा, ''मुझे पता है कि हर कोई इसे नहीं समझेगा, और मैं उनसे ऐसा उम्मीद भी नहीं करता, लेकिन मुझे वही करना है जो मुझे सही लगता है. अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है."

दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में ब्रूक को खरीदा

ब्रूक के इस बयान के बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बोर्ड के नियमों के अनुसार, उन्हें आईपीएल 2025 और 2026 सत्रों के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल की नीलामी में ब्रूक को ₹6.25 करोड़ में खरीदा था. उनके न खेलने से टीम को बड़ा झटका लगा है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने माना है कि ब्रूक को अब दो साल के इस प्रतिबंध का सामना करना होगा. ब्रूक के आईपीएल न खेलने की वजह उनकी इंग्लैंड क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता और व्यस्त कार्यक्रम के बाद पुन: ऊर्जा की आवश्यकता है. हालांकि, उनके न खेलने से आईपीएल में उनकी भविष्य की भागीदारी पर सवाल उठ गए हैं.  

Similar News